Explore

Search
Close this search box.

Search

September 17, 2024 12:19 am

लेटेस्ट न्यूज़

Gold-Silver Price Today: जानें आज क्या है 22 कैरेट गोल्ड का रेट…….’सोने-चांदी की कीमतों में इजाफा…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Sona-Chandi Ke Bhav: भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 14 अगस्त, 2024 की सुबह सोना और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज हुई है. सोना अब 70 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है तो वहीं, चांदी का भाव 80 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 70457 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 80740 रुपये है.

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, मंगलवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 70444 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो आज (बुधवार) सुबह महंगा होकर 70457 रुपये पहुंच गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी महंगी हुई है.

आज 22 कैरेट गोल्ड के रेट

आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज 995 शुद्धता वाले सोने की कीमत 70175 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, 916 (22 कैरेट) प्योरिटी वाले गोल्ड प्राइस 64539 रुपये प्रति 10 ग्राम है. 750 (18 कैरेट) प्योरिटी वाले गोल्ड का रेट 52843 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, 585 (14 कैरेट) प्योरिटी वाले सोने का भाव 41217 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

‘शिव ज्योतिर्लिंगों’……….’3 ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए भक्तों की उमड़ी भीड़!

सोना-चांदी आज कितने रुपये बदला?

शुद्धता मंगलवार शाम के रेट बुधवार सुबह का भाव कितने बदले रेट
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 70444 70457 13 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 70162 70175 13 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 64527 64539 12 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 52833 52843 10 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 41210 41217 7 रुपये महंगा
चांदी (प्रति 10 ग्राम) 999 80702 80740 38 रुपये महंगी

मिस्ड कॉल से चेक करें सोने चांदी के दाम

गोल्ड और सिल्वर का प्राइस आप मिस्ड कॉल से भी चेक कर सकते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड की कीमत जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में आपको एसएमएस के जरिए रेट की जानकारी मिल जाएगी. वहीं, अधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com पर जाकर सुबह और शाम के गोल्ड रेट अपडेट जान सकते हैं.

अलग से लगते हैं मेकिंग चार्ज और टैक्स

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

अलवर

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रामगढ विधायक स्व. जुबेर खान एवं पूर्व मंत्री रोहिताश शर्मा के पुत्र स्व. विकेश कुमार शर्मा को श्रद्धांजलि देकर शोक संतप्त परिजनों को ढाढस बंधाया

Read More »
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर