पटना. खरीदारी का सीजन फुल ऑन है. धनतेरस को लेकर तो बाजारों की रौनक बढ़ी हुई है. विशेषकर ज्वेलरी मार्केट की. पटना के सर्राफा बाजार में ऑफरों की बरसात हो रही है. ऐसे में सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट ने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है. हालांकि, यह गिरावट मामूली ही है लेकिन सोना तो सोना है. हल्की गिरावट भी राहत भरी हो सकती है. इससे बाजार में लोगों की भीड़ और बढ़ने वाली है. कुछ लोग इस गिरावट को ऊंट के मुंह में जीरा के बराबर भी बता रहे हैं.
पिछले दिनों सोने का रेट अपने ऑल टाइम हाई पर चला गया था. इसके बाद शनिवार को सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. हालांकि, यह गिरावट मामूली ही है लेकिन ग्राहकों के लिए राहत भरी है. आज 24 कैरेट सोना 78,800 रुपये प्रति 10 ग्राम से घटकर 78,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. इसी तरह, 22 कैरेट सोने की कीमत भी 73,200 रुपये से घटकर 73,150 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. 18 कैरेट का भी दाम 61,750 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से घटकर अब यह 61,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है.
Rajasthan Weather Update: बारिश के बाद सर्दी की हुई एंट्री……..’राजस्थान में अचानक बदला मौसम……
चांदी की कीमतों में भारी कमी
सोने की तरह, चांदी की कीमतों में भी मामूली कमी आई है. आज चांदी का भाव 98,000 रुपये प्रति किलोग्राम से घटकर 97,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है. पुराने चांदी के आभूषणों का एक्सचेंज रेट भी घटकर 91,000 रुपये प्रति किलोग्राम से 90,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है.
पुराने आभूषणों के एक्सचेंज रेट में बढ़ोतरी
22 कैरेट पुराने सोने के आभूषणों का रेट, जो कल 71,800 रुपये प्रति 10 ग्राम था, आज घटकर 71,650 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. 18 कैरेट के आभूषणों का एक्सचेंज रेट भी 60,250 रुपये से घटकर 60,100 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है.