Explore

Search

November 13, 2025 1:23 pm

Gold Rate Today: MCX पर दिखी मामूली बढ़त, चांदी में भी तेजी……’ट्रेड डील डेडलाइन से पहले सोना स्थिर…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Gold and Silver Rate today: पिछले हफ्ते सोने की कीमतों में आए उतार चढ़ाव के बाद इस कारोबारी हफ्ते के शुरुआती दिन में सोने की कीमतें स्थिर रहीं. निवेशकों की नजर अमेरिकी ट्रेड वार्ता और फेड की बैठक पर है. ऐसे में 21 जुलाई यानी सोमवार को सोने की कीमतों में बहुत हलचल नहीं दिखीं. आज इंटरनेशनल लेवल पर सोना 0.01% उछाल के साथ 3,351.77 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता नजर आया. वहीं मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज यानी MCX पर भी सोने में मामूली बढ़त देखने को मिली.

इस वजह से तेजी से बढ़ रही कीमत……’कॉफी अब होगी और महंगी!

21 जुलाई को एमसीएक्‍स पर साेना 117 रुपये चढ़कर 98,141 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता नजर आया. वहीं चांदी की कीमतों में भी मामूली तेजी देखने को मिली. ये 84 रुपये की बढ़त के साथ 113,034 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रही थी. वहीं पेटीएम पर 21 जुलाई को एक ग्राम सोने की कीमत 10135 रुपये थी.

रिटेल में कितनी है कीमत?

रिटेल लेवल पर भी सोमवार को सोने में खास बदलाव देखने को नहीं मिला. तनिष्‍क की वेबसाइट के मुताबिक 21 जुलाई को 24 कैरेट सोने की कीमत 100470 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई, जबकि 20 जुलाई को भी इसकी कीमत इतनी ही थी, यानी रिटेल में सोने की कीमतों में कोई बदलाव आज नहीं देखने को मिला है. वहीं 22 कैरेट सोने की कीमतों की बात करें तो आज इसके रेट 92100 रुपये प्रति 10 ग्राम है, कल भी इसकी कीमत इतनी ही थी.

कीमतों पर किन चीजों का असर?

निवेशक अमेरिका की व्यापार वार्ताओं पर नजर रखे हुए हैं और अगले हफ्ते होने वाली अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीति बैठक जैसे बाजार को प्रभावित करने वाले घटनाक्रमों का इंतजार कर रहे हैं. चूंकि डॉलर ने हफ्ते की शुरुआत सुस्त तरीके से की है, ऐसे में सोने में बढ़त का रास्ता खोल दिया है. इसके अलावा ट्रंप टैरिफ की डेडलाइन नजदीक आ रही है. अभी तक कोई नया व्यापार समझौता सामने नहीं आया है, ऐसे में सोने के 3,400 डॉलर के स्तर को छूने और उससे आगे जाने की संभावना बढ़ रही है.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर