सोना हुआ इतना महंगा… नहीं खरीद पा रहे लोग, दशहरा पर 25% कम बिकी ज्वेलरी!
सोने की कीमत पिछले कुछ सालों में इतनी तेजी से बढ़ी हैं कि अब सोने की ज्वेलरी खरीदना आम आदमी की पहुंच से बाहर हो गया. ऐसे में दशहरा और दिवाली का सीजन आने के बाद भी बिक्री में गिरावट देखी जा रही है.
पिछले कुछ साल से गोल्ड की कीमतें आसमान छू रही हैं. सोने की कीमत तेजी से भाग रही है, जिस कारण सोना इतना महंगा हो चुका है कि आम आदमी ज्वेलरी नहीं खरीद पा रहे हैं. उद्योग निकाय इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, इस दशहरे में सोना की बिक्री घटी है. यह 25 फीसदी या एक चौथाई घटकर 18 टन रह गई है.
गुरुवार को मनाए गए दशहरे पर सोने का रिटेल प्राइस 1.16 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम रहा, जो 2024 के दशहरे के 78,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से 48% ज्यादा है. कंज्यूमर्स को सर्राफा बाजार के प्राइस के अलावा 3 फीसदी वस्तु एवं सेवा कर (GST) भी देना होगा. ज्वेलरी की डिजाइन के आधार पर ज्वेलर्स 15 से 30 फीसदी का मेकिंग चार्ज भी लगाते हैं.
IBJA के नेशनल सेक्रेटरी सुरेंद्र मेहता ने कहा कि पिछले साल दशहरा बेहतर रहा था, क्योंकि सोने की बिक्री 24 टन हुई थी. इस साल दशहरा पर कीमतें 1.16 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम पर बनी हुई हैं, जिससे मांग कम हुई है. हालांकि अब कंज्यूमर्स ने GOLD खरीदना शुरू कर दिया है क्योंकि उन्हें लगता है कि कीमतें जल्द ही इस स्तर से नीचे नहीं आएंगी. उपभोक्ता आगामी धनतेरस, दिवाली और शादी के मौसम के लिए ऑर्डर दे रहे हैं.