Gold-Silver Rate Weekly Update: सोने और चांदी की कीमतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं और बीते सप्ताह ये फिर अपने सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ते हुए लाइफ टाइम हाई लेवल पर पहुंच गईं.
सोना और चांदी की कीमतों में आग लगी हुई है और हर बीतते दिन के साथ ये दोनों ही कीमती धातुएं रिकॉर्ड तोड़ती जा रही हैं. 10 ग्राम सोने का दाम जहां मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर 1.15 लाख रुपये के आंकड़े को पार कर गया है, तो वहीं घरेलू मार्केट में भी ये तूफानी रफ्तार से भाग रहा है. वहीं चांदी की बात करें, तो इसने तो इस साल सभी को हैरान किया है और अब डेढ़ लखिया होने की ओर बढ़ रही है. एमसीएक्स पर इसका भाव 1.42 लाख रुपये प्रति किलो को पार कर चुका है. आइए जानते हैं सोना-चांदी के लेटेस्ट रेट और हफ्तेभर में इसकी कीमतों में आए बदलाव के बारे में…
MCX से घरेलू मार्केट तक चमका Gold
सोने की कीमतों ने अंतरराष्ट्रीय बाजारों से लेकर घरेलू मार्केट तक गदर मचाकर रखा है और साल 2025 में ये ताबड़तोड़ तेजी के साथ उछली हैं. एमसीएक्स पर 3 अक्टूबर की एक्सपायरी वाले फ्यूचर गोल्ड का रेट बीते शुक्रवार को 1,15,139 रुपये प्रति 10 ग्राम के लाइफ टाइम हाई लेवल को टच कर गया. हालांकि, इसकी क्लोजिंग 1,14,909 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हुई. वहीं हफ्तेभर में सोने के भाव में बदलाव पर दौर करें, तो इससे पहले 19 सितंबर को ये 1,10,951 रुपये पर था, ऐसे में इसकी कीमत 3,958 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ी है.
एमसीएक्स की तरह ही घरेलू मार्केट में भी सोने की कीमत में तगड़ा उछाल देखने को मिला है. इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट IBJA.Com पर अपडेट किए गए रेट्स के मुताबिक, 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड रेट 1,13,262 रुपये पर पहुंच गया है. इससे पहले 23 सितंबर को ही इसने 1,14,314 रुपये का अपना सबसे उच्चतम स्तर छुआ था. हफ्तेभर में इसकी कीमतों में आए अंतर पर नजर डालें, तो इस क्वालिटी का गोल्ड 3487 रुपये महंगा हुआ है, क्योंकि बीते 19 सितंबर को 10 ग्राम 1,09,775 रुपये का था. अन्य क्वालिटी के सोने का भाव भी तेजी से उछला है.