Explore

Search

October 29, 2025 4:17 pm

लेटेस्ट न्यूज़

गाजियाबाद: गिरफ्तार पिंकी पर NSA के तहत होगा एक्शन………’बांग्लादेशी बताकर झुग्गियों में लोगों को पीटा…….’

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

गाजियाबाद: झुग्गियों में रहने वाले लोगों को बांग्लादेशी बताकर हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने मारपीट कर दी। उन्हें लाठी-डंडों से पीटा गया, कई झुग्गियों में आग भी लगाई गई। यह घटना गुलधर रेलवे स्टेशन के पास हुई। मामले का विडियो भी वायरल हो रहा है। पुलिस ने आरोपी हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी समेत 15 लोगों पर केस दर्ज किया है। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची तो सभी मौके से फरार हो गए थे।

पुलिस बोली-नहीं था वहां कोई बांग्लादेशी

पुलिस जांच में सामने आया झुग्गियों में रहने वालों में से कोई भी बांग्लादेशी नहीं था। पिंकी चौधरी ने बिना कारण उन पर हमला किया। वह अपने लोगों के साथ गुलधर पहुंचा था, जहां उसने जाते ही झुग्गी में रहने वाले लोगों को बांग्लादेशी बोलकर हमला कर दिया। विरोध करने पर लाठी-डंडे से मारपीट की गई। उसने अपने साथियों के संग मिलकर 5-6 झुग्गियां तोड़ दीं। कुछ झुग्गियों में आग भी लगाई गई, जिसमें उनका सामान जल गया।

जानिए तिथि……..’जयपुर में यहां 251 सामूहिक पार्थिव शिवलिंग का होगा महारुद्राभिषेक…..

8 अगस्त को दी थी चेतावनी

8 अगस्त को ही पिंकी चौधरी ने एक विडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था, जिसमें वह कह रहा था कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर होने वाली हिंसा अगर बंद नहीं हुई तो वह 24 घंटे के बाद जिले में रह रहे बांग्लादेशियों पर हमला करेगा। यह विडियो कई सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर था। इसके बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। अब पिंकी चौधरी ने बापूधाम क्षेत्र में आखिर ऐसा कर दिया। पुलिस अधिकारी के अनुसार, इसमें लापरवाही की जांच की जा रही है। जिम्मेदार पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी।

एनएसए की कार्रवाई की तैयारी

पिंकी चौधरी साहिबाबाद थाने से हिस्ट्रीशीटर है। उसकी हिस्ट्रीशीट 6 अक्टूबर 2023 को खोली गई थी। उस पर करीब 16 केस दर्ज हैं। इसके बाद भी खुला घूम रहा है और पुलिस को चुनौती देता रहा है। कुछ दिन पहले ही उसने अर्थला मेट्रो स्टेशन के बाहर सड़क जाम कर हंगामा किया था। हालांकि, अब पुलिस इस विवाद के बाद हरकत में आई है। उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया है। पुलिस आरोपी पर एनएसए के तहत भी कार्रवाई की तैयारी कर रही है।

धमकाने का एक और विडियो वायरल

पिंकी चौधरी के अलावा एक और विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें सत्यम पंडित नाम का युवक लोगों को धमकी देते हुआ दिख रहा है। आरोपी पुलिस प्रशासन से भी बांग्लादेशियों को बाहर करने के लिए कह रहा था। इस मामले में पुलिस एक्टिव हुई है। जिसमें घंटाघर कोतवाली में केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर