auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com
Vavada
Chicken Road
카지노 사이트 추천
betify

Explore

Search

August 25, 2025 10:49 pm

गावस्कर और सहवाग के इस बयान पर लगाई फटकार……’विराट कोहली के सपोर्ट में उतरे डिविलियर्स……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

IPL 2025 में विराट कोहली बेहतरीन फॉर्म में हैं. इस सीजन वो 500 से ज्यादा रन बना चुके हैं. फिलहाल उनके नाम सबसे ज्यादा रन और ऑरेंज कैप है. ये सब हुआ चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेली तूफानी पारी के दम पर. उन्होंने CSK के खिलाफ 187 के स्ट्राइक रेट से 33 गेंद में 62 रन ठोके थे. कोहली की इस विस्फोटक बल्लेबाजी के बाद उनके करीबी दोस्त माने जाने वाले एबी डिविलयर्स उनके सपोर्ट में उतर आए हैं. उन्होंने बार-बार स्ट्राइक रेट को लेकर सवाल उठाने पर कोहली के आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब दिया है. डिविलयर्स ने इस दौरान वीरेंद्र सहवाग और सुनील गावस्कर को भी नहीं बख्शा. पिछले सीजन में दिए उनके बयानों को उन्होंने फिर से याद दिलाया.

पहली बार देखने को मिला इकोनॉमी में ये बड़ा बदलाव…….’दुनिया में आने वाली है मंदी…….

‘कोहली RCB के मिस्टर सेफ्टी’

विराट कोहली की ताबड़तोड़ पारी की वजह से बेंगलुरु की टीम ने चेन्नई को रोमांचक मुकाबले में 2 रन से हराया. इस जीत के बाद वो पॉइंट्स टेबल में वो नंबर-1 पर चली गई. इसके बाद डिविलयर्स ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया. इसमें उन्होंने कोहली के स्ट्राइक रेट पर सवाल उठाने वाले आलोचकों पर निशाना साधा. उन्होंने गावस्कर और सहवाग के पुराने बयानों के कटआउट भी शेयर किए. उन्होंने कहा, “विराट हमेशा मौजूद रहते हैं. वह आरसीबी के लिए मिस्टर सेफ्टी हैं. जब वह मौजूद होते हैं, तो आपको डरने की जरूरत नहीं होती. जब विराट पास होते हैं, तो कभी डरने की जरूरत नहीं होती. यही कहानी है. कुछ भी नहीं बदला है.”

डिविलियर्स ने आगे मीडिया को फटकार लगाई. उन्होंने कहा, “आप सभी मीडिया वालों को बताना चाहता हूं, मैं नहीं भूला हूं. मेरे पास हाथी का दिमाग है. मेरे सभी पत्रकार मित्रों मैं आप लोगों से प्यार करता हूं. लेकिन याद है आपने कहा था कि विराट बहुत धीमी बल्लेबाजी करते हैं, है न? विराट कल रात लगभग 200 स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे थे. इसे भूल जाइए.” बता दें पिछले साल आईपीएल में कोहली को टी20 क्रिकेट में अपने स्ट्राइक रेट के लिए कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा था. सहवाग ने आईपीएल के इतिहास में संयुक्त रूप से सबसे धीमा शतक लगाने के लिए कोहली की आलोचना की थी. उन्होंने जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 67 गेंदों में 113 रनों की पारी खेली थी.

IPL 2025 में दिखाया दम

पिछले सीजन में स्ट्राइक रेट को लेकर सवालों के घेरे में रहे विराट कोहली इस बार अलग अंदाज में दिखे हैं. उन्होंने अपने बल्ले का दम दिखाया है और पहली गेंद से ही ताबड़तोड़ बैटिंग करने की कोशिश की है. कोहली ने रिकॉर्ड आठवीं बार आईपीएल के सीजन में 500 रन का आंकड़ा पार किया है और डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ दिया है. वो आईपीएल 2025 में 143.47 के स्ट्राइक रेट से 11 पारियों में उनके 505 रन बना चुके हैं, जिसमें 7 फिफ्टी शामिल है. वहीं पिछले सीजन में उन्होंने 154 के स्ट्राइक रेट और 61 की औसत से 741 रन बनाए थे.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login