Explore

Search

October 15, 2025 4:59 am

जेब में रखें इतने लाख करोड़ रुपए……’गौतम अडानी ने बताया 5 साल का प्लान……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने अपने मजबूत बही-खाते और मजबूत व्यावसायिक वृद्धि का हवाला देते हुए कहा कि समूह अगले पांच साल के दौरान अपने कारोबार में 15-20 अरब अमेरिकी डॉलर यानी 1.71 लाख करोड़ रुपए का निवेश करने जा रहा है. अरबपति कारोबारी गौतम अडानी ने यह बात कही और जोड़ा कि इसके चलते अडानी ग्रुप अधिक मजबूत और अटूट बनकर उभरा. अडानी ग्रुप कभी भी जांच से पीछे नहीं हटा और इसके बजाय उसने अपनी रणनीति बदली और अधिक लचीला रुख अपनाया. गौरतलब है कि अडानी ग्रुप ने पिछले दिनों कई बड़े अधिग्रहण किए और उसे गहन जांच का सामना करना पड़ा.

टीके पर लिखनी होगी ये चेतावनी……’कोविड वैक्सीन से हार्ट को खतरा!

एशिया के दूसरे सबसे अमीर कारोबारी

अडानी ने समूह की प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज की ताजा वार्षिक रिपोर्ट में कहा कि कठोर प्रतिकूल परिस्थितियों और लगातार जांच से हम कभी पीछे नहीं हटे. इसके बजाय – हमने खुद को फिर से संतुलित किया. हमने फिर से योजना बनाई. हम पहले से अधिक दुर्जेय, अधिक अटूट, अधिक मजबूत और अधिक लचीले बन गए है.

एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति अडानी ने कहा कि लोग अक्सर उनसे पूछते हैं कि अडानी ग्रुप ऐसा कैसे करता रहता है? हम बार-बार कैसे आगे बढ़ते हैं? उन्होंने आगे कहा कि मेरा जवाब हमेशा एक ही रहता है: हमारा दृढ़ विश्वास स्पष्टता पर टिका हुआ है. हमारे उद्देश्य भारत की महत्वाकांक्षाओं के साथ जुड़े हुए हैं. हमारी ताकत उस भरोसे से आती है जो आप – हमारे शेयरधारक – हम पर रखते हैं.

हर चुनौती मजबूत बनाती है

अडानी ग्रीन एनर्जी के संबंध में अमेरिकी न्याय विभाग के आरोपों पर उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब समूह की परीक्षा ली गई है. उन्होंने आगे कहा कि न ही यह आखिरी बार होगा… हर चुनौती हमारे संकल्प को और मजबूत बनाती है. हर बाधा एक अवसर बन जाती है.

उन्होंने कहा कि तमाम शोर के बावजूद, तथ्य यह है कि अडानी ग्रुप के किसी भी व्यक्ति पर विदेशी भ्रष्ट आचरण अधिनियम (एफसीपीए) का उल्लंघन करने या न्याय में बाधा डालने की साजिश रचने का आरोप नहीं लगाया गया है. अडानी ने कहा कि हम एक ऐसी दुनिया में रहते हैं, जहां नकारात्मकता अक्सर सच्चाई से ज्यादा तेजी से गूंजती है. लेकिन हम कानूनी प्रक्रियाओं में सहयोग करते हैं, और मैं जोर देकर यह भी दोहराना चाहता हूं कि हमारा कामकाज वैश्विक मानकों पर आधारित है.

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर