Explore

Search

November 13, 2025 12:40 pm

इस राज्य में मिला बड़ा कॉन्ट्रैक्ट…….’गौतम अडानी की लग गई लॉटरी…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

अदाणी ग्रीन एनर्जी (एजीईएल) की सब्सिडियर कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी सिक्सटी नाइन ने उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) को राजस्थान में अपनी परियोजना से 400 मेगावाट सौर ऊर्जा की आपूर्ति के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. शेयर बाजारों को भेजी गई एक सूचना के अनुसार, इस बारे में बिजली खरीद समझौता (पीपीए) शनिवार को किया गया.

इसमें कहा गया है कि एजीईएल की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी की अनुषंगी कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी सिक्सटी नाइन लिमिटेड ने राजस्थान में विकसित की जाने वाली ग्रिड से जुड़ी सौर पीवी बिजली परियोजना से 400 मेगावाट सौर ऊर्जा की आपूर्ति के लिए यूपीपीसीएल के साथ एक बिजली खरीद समझौता किया है.

मेकर्स की पुष्टि से फैंस परेशान: CID में अब ACP प्रद्युमन का किरदार निभाते नजर नहीं आएंगे Shivaji Satam

देश की सबसे बड़ी ग्रीन एनर्जी कंपनी

अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (अजीएल) भारत की सबसे बड़ी नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी है. यह अडानी समूह का एक हिस्सा है, जो एक भारतीय बहुराष्ट्रीय समूह है. अजीएल मुख्य रूप से उपयोगिता-स्तरीय ग्रिड-कनेक्टेड सौर, पवन और हाइब्रिड अक्षय ऊर्जा संयंत्रों का विकास, स्वामित्व और संचालन करती है.

कितने का है अडानी ग्रीन लिमिटेड का शेयर

अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड BSE में लिस्ट है, कंपनी के शेयर में शुक्रवार को 0.58 प्रतिशत की ग्रोथ देखी गई. फिलहाल अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का एक शेयर 905.55 रुपए पर है. इस कंपनी के शेयर का 52 वीक का हाई 2173 रुपए और 52 वीक का लो 758 रुपए है.

अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) भारत की अग्रणी नवीकरणीय ऊर्जा कंपनियों में से एक है, जो मुख्य रूप से सौर और पवन ऊर्जा परियोजनाओं का विकास, निर्माण और संचालन करती है. कंपनी की कुल परिचालन नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता 13,091.1 मेगावाट है, और इसका लक्ष्य 2030 तक 45 गीगावाट (GW) तक पहुंचने का है .

AGEL साझेदार कंपनी

AGEL की अधिकांश ऊर्जा इसकी खुद की सौर और पवन ऊर्जा परियोजनाओं से आती है. कंपनी ने गुजरात के खवड़ा में दुनिया का सबसे बड़ा नवीकरणीय ऊर्जा पार्क विकसित किया है, जिसकी क्षमता 30 GW है और यह भारत की कुल नवीकरणीय ऊर्जा का लगभग 10% उत्पादन करेगा . AGEL ने केंद्रीय और राज्य सरकारों तथा सरकारी कंपनियों के साथ 25 वर्षों के लिए विद्युत खरीद समझौते किए हैं, जो इसकी ऊर्जा आपूर्ति को स्थिर और पूर्वानुमेय बनाते हैं . फ्रांसीसी ऊर्जा कंपनी TotalEnergies ने AGEL में 20% हिस्सेदारी ली है और दोनों कंपनियों ने 1,050 MW की संयुक्त परियोजनाओं के लिए साझेदारी की है, जिसमें सौर और पवन दोनों प्रकार की ऊर्जा शामिल हैं.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर