बिग बॉस 19 में हाल में नॉमिनेशन टास्क परफॉर्म किया गया था। इस टास्क की खासियत थी कि इस बार कंटेस्टेंट का नॉमिनेशन किस्मत के भरोसे था। बिग बॉस ने घरवालों को अपना लकी नंबर चुनने को कहा था।लकी नंबर के साथ जिस भी कंटेस्टेंट की तस्वीर सामने आएगी उसे वो घरवाला नॉमिनेट करना चाहता है या नहीं ये तय करना था। इस टास्क में सबसे पहले गौरव को मौका मिला था नेहल को नॉमिनेट करने का। बाद में बसीर ने गौरव को, शाहबाज ने प्रणित को अभिषेक ने बसीर को नॉमिनेट किया था।
नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट का वोटिंग ट्रेंड
अब सोशल मीडिया पर नॉमिनेट हुए इन चारों कंटेस्टेंट गौरव खन्ना, नेहल चुडासमा, बसीर अली और प्रणित मोरे को लेकर ट्रेंड चल रहा है। इस ट्रेंड के मुताबिक जिस कंटेस्टेंट को सबसे ज्यादा वोट्स मिल रहे हैं वो गौरव खन्ना हैं। दूसरे नंबर पर बसीर, तीसरे नंबर पर हैरान करने वाले प्रणित हैं और आखिरी में नेहल हैं। सोशल मीडिया यूजर्स के मुताबिक इस हफ्ते अगर एविक्शन होता है तो नेहल घर जा सकती हैं।
नेहल का गेम
पिछले कुछ हफ्तों में नेहल ने अपना गेम बदल लिया है। पहले फरहाना के साथ उन्हें पसंद किया जा रहा था। लेकिन अब वो बसीर के साथ लव एंगल बनाती नजर आ रही हैं। गौरव वाले मुद्दे में वो गलत रहीं। साथ ही अपनी दोस्त फरहाना के लिए स्टैंड नहीं लेने के लिए भी उन्हें ट्रोल किया गया था। वहीं बसीर अब सिर्फ अमाल के साथ उन्हें सपोर्ट करते नजर आए हैं। इसके अलावा अब वो नेहल के साथ अपनी जोड़ी जमाते दिख रहे हैं। यूजर्स के मुताबिक बसीर का ये बदला हुआ गेम उन्हें पसंद नहीं आ रहा है।






