Explore

Search

October 15, 2025 1:29 pm

आज से ऐसे घर-घर पहुंचाएगी संदेश…….’ऑपरेशन सिंदूर पर पीएम मोदी के संबोधन से तय हुई BJP की लाइन…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

भारत-पाकिस्तान सीजफायर के दो दिन बाद पीएम मोदी ने सोमवार का रात आठ बजे राष्ट्र को संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने सेना के पराक्रम और शौर्य को सराहते हुए देश की बहन-बेटियों के माथे से सिंदूर छीनने वालों को सख्त संदेश दिया. साथ ही कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने आतंक के खिलाफ लड़ाई में एक नई लकीर खींच दी है, एक नया पैमाना, एक न्यू नॉर्मल तय कर दिया है.

पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर का स्पष्ट संदेश देकर बीजेपी की दशा और दिशा तय कर दी है. अब इसी मुद्दे पर बीजेपी देशभर में सियासी माहौल बनाने और घर-घर संदेश पहुंचाने की रणनीति तैयार की है. बीजेपी मंगलवार से देश भर में तिरंगा यात्रा शुरू कर रही है, जो 23 मई तक चलेगी. इस दौरान बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता घर-घर जाकर ऑपरेशन सिंदूर की सफलता, सेना की वीरता और मोदी सरकार के ‘मजबूत और सुरक्षित भारत’ के संकल्प से अवगत कराएंगे.

पीएम मोदी ने सेट कर दिया एजेंडा

पाकिस्तान के साथ सीजफायर के दो दिन बाद पीएम मोदी ने सोमवार को अपने 22 मिनट के संबोधन में पाकिस्तान और आतंकवाद के साथ दुनिया को स्पष्ट संदेश दे दिया है कि ये नया भारत है. पीएम ने पहलगाम हमला, ऑपरेशन सिंदूर, सीजफायर, आतंकवाद, सिंधु जल समझौते और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) पर अपनी बात रखी. इस तरह साफ शब्दों में कहा कि जिन आतंकियों ने हमारी मां-बहनों का सिंदूर मिटाया, हमने उन्हें जड़ से मिटा दिया. हमारे ऑपरेशन सिंदूर में 100 से ज्यादा खूंखार आतंकवादी मारे गए हैं. आगे आतंकी हमला हुआ तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा, अपने तरीके से अपनी शर्तों पर जवाब देकर रहेंगे.

पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान की गुहार पर भारत ने संघर्ष रोकने की सहमति दी है. साथ ही कहा कि भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने मिलिट्री एक्शन को केवल स्थगित किया है. पाकिस्तान का रवैया देखकर आगे का एक्शन तय करेंगे, हम पाकिस्तान से आतंकवाद और पीओके पर ही बात करेंगे. कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा, उसकी आड़ में पनप रहे आतंकी ठिकानों पर भारत सटीक और निर्णायक प्रहार करेगा. युद्ध के मैदान पर हमने हर बार पाकिस्तान को धूल चटाई है. ऑपरेशन सिंदूर ने नया आयाम जोड़ा है. इस तरह से पीएम मोदी ने बता दिया है कि पाकिस्तान और उसने अपनी आतंकी गतिविधियां बंद नहीं कीं तो इससे भी ज्यादा गहरी चोट देने का काम करेंगे.

मोदी ने तैयार की बीजेपी की पिच

पाकिस्तान के साथ सीजफायर और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ मंत्रणा की. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिवों के साथ एक घंटे तक चली बैठक में इन दोनों मुद्दों पर जनता के बीच जाने और लोगों के सवालों का जवाब देने की रणनीति बनाई है. इस तरह से पीएम मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए बीजेपी के लिए सियासी पिच तैयार कर दी है, जिस पर ही पार्टी नेता बैटिंग करते हुए नजर आएंगे.

बीजेपी ने सोमवार को ही पाकिस्तान के खिलाफ सेना के एक्शन पर अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें बताया गया कि भारतीय सेना ने अपने सारे उद्देश्य कैसे हासिल किए हैं. इतना ही नहीं रविवार को जेपी नड्डा के आवास पर बीजेपी के शीर्ष नेताओं की बैठक हुई, जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पीयूष गोयल सहित कई बड़े नेताओं ने शिरकत की. इस दौरान ऑपरेशन सिंदूर और सीजफायर को लेकर बीजेपी की लाइन तय की गई.

जेपी नड्डा के घर पर हुए बैठक का उद्देश्य सेना द्वारा की गई उपलब्धियों को बिना किसी जीत के रेखांकित करना और ‘मजबूत, सुरक्षित’ राष्ट्रवाद के लिए पार्टी के रुख को मजबूत करना था. इसके बाद जेपी नड्डा ने सोमवार को पार्टी के महासचिवों के साथ बैठक कर उन्हें आगे की दिशा दिखाई. सोमवार को ही रात आठ बजे पीएम मोदी ने राष्ट्र को संबोधित कर बीजेपी के लिए आगे की राह दिखा दी, जिसके बाद ही पार्टी ने ऑपरेशन सिंदूर के मुद्दे को घर-घर पहुंचाने की रणनीति बनाई.

Operation Sindoor: सेना ने क्यों किया इस चौपाई का ज्रिक……..“याचना नहीं, अब रण होगा,”

बीजेपी राष्ट्रवाद को देगी सियासी धार

पीएम मोदी के राष्ट्र को संबोधित करते हुए ऑपरेशन सिंदूर पर सियासी लाइन तय कर दी है, जिसे लेकर बीजेपी ने अब आउटरीच कार्यक्रमों के जरिए आगे बढ़ाने की रणनीति तैयार की है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद बीजेपी की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने जोर देकर कहा कि पीएम मोदी ने पहलगाम हमले के बाद आतंकियों को उनकी कल्पना से परे सजा देने की और आतंकी ठिकाने को नष्ट करने का अपना वादा पूरा करके दिखाया है. संबित पात्रा ने कहा कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए अपने 100 प्रतिशत लक्ष्यों को पूरा किया. ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों, 11 हवाई अड्डे, 100 से अधिक आतंकवादी, 50 पाकिस्तान सैनिक मारे गए हैं.

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता, भारतीय सेना की वीरता और मोदी सरकार के ‘मजबूत और सुरक्षित भारत’ के संकल्प को बीजेपी ने घर-घर पहुंचाने की प्लानिंग की है. बीजेपी ने जिस तरह सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के बाद तिरंगा यात्रा निकाली थी, उस तर्ज पर मंगलवार से अपना अभियान शुरू कर रही है. बीजेपी देशभर में 13 से 23 मई तक तिरंगा यात्रा निकालेगी. इस देशव्यापी अभियान में केंद्रीय मंत्री, सांसद, चुने हुए प्रतिनिधि, पार्टी के नेता और पदाधिकारी तिरंगा झंडा लेकर चलेंगे. पार्टी ने कहा कि यह अभियान प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प और दृढ़ संकल्प के साथ-साथ भारतीय सेना की वीरता को लोगों तक पहुंचाने की है.

ट्रंप के दावे को सिरे से खारिज

बीजेपी नेताओं के सामने सबसे ज्यादा मुश्किल अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम की खबर देने के जवाब देने को लेकर हो रही है. कांग्रेस सहित कई विपक्षी पार्टियों ने ट्रंप के द्वारा सीजफायर के ऐलान करने पर सवाल उठाए हैं. बीजेपी शीर्ष नेतृत्व ने भी अपने प्रदेश संगठनों से इस मुद्दे पर फीडबैक लिया है. बीजेपी की बैठक में भी यह मुद्दा उठा कि सीजफायर पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयानों और अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो की इस टिप्पणी को कैसे संबोधित किया जाए कि भारत और पाकिस्तान ‘तटस्थ स्थल पर कई मुद्दों पर बातचीत शुरू करने के लिए सहमत हुए हैं’.

पीएम मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए संदेश दिया कि पाकिस्तान के साथ कोई भी बातचीत केवल आतंकवाद और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर पर ही होगी. पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ स्थगित किया गया है.पाकिस्तान ने अपनी आतंकी गतिविधियां बंद नहीं की तो इससे भी ज्यादा गहरी चोट देने का काम करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी ने खुद बताया कि पाकिस्तान के डीजीएमओ ने 10 मई की दोपहर को भारत के डीजीएमओ को फोन करके युद्ध विराम की गुहार लगाई थी. इस तरह पीएम मोदी ने ट्रंप के द्वारा उठाए जा रहे दावे की भी हवा निकाल दी.

पीएम मोदी के जवाब को बीजेपी ने अपनी लाइन बनाई है. इस तरह से बीजेपी ऑपरेशन सिंदूर और सीजफायर के मुद्दे पर फ्रंटफुट पर उतरकर विपक्ष के सारे सवालों काजवाब देने के साथ-साथ राष्ट्रवाद के एजेंडे को धार देने की स्ट्रैटेजी बनाई है.

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर