सवाईमाधोपुर – आदिवासी कर्मचारी महासंघ ने स्वतंत्रता सैनानी , समाज सुधारक एवं आदिवासियों को शिक्षा की राह दिखाने वाले स्वर्गीय कैप्टन छुट्टन लाल मीना को उनकी पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए याद किया। महासंघ के जिला संयोजक विकास महर ने स्वतंत्रता सेनानी छुट्टन लाल मीना की जीवनी पर प्रकाश डाला। ओ पी मीना ने कहा कि मीना ने समाज के विकास एवं उत्थान में महत्वपूर्ण योगदान दिया एवं शैक्षिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में आदिवासियों के हक के लिए जीवन पर्यन्त संघर्षरत रहे। व्याख्याता नरेश सोतोली ने स्वतंत्रता सेनानी छुट्टन लाल मीना की कैप्टन के रूप में सेना में दी गई सेवाओं पर प्रकाश डाला वहीं राकेश गुड़ला ने उनके राजनीतिक संघर्ष को आदिवासियों के लिए नींव का पत्थर बताते हुए उनकी राजनैतिक यात्रा पर विचार रखे। इस दौरान अनेक कर्मचारी अधिकार उपस्थिति रहे।
