Explore

Search

December 3, 2025 8:45 am

फोर्टिस हॉस्पिटल ने लॉन्च किया राजस्थान का पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI)-एंड एडवांस्ड थेरपेटिक जी आई एंडोस्कोपी विभाग

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जयपुर। फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल जयपुर में राजस्थान का पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI)-एंड एडवांस्ड थेरपेटिक जी आई एंडोस्कोपी विभाग का शुभारम्भ मुख्य अतिथि घनश्याम तिवारी, सांसद, राज्यसभा द्वारा किया गया, जो गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल से जुड़ी बीमारियों के डायग्नोसिस के लिए स्टेट-ऑफ-द-आर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर में एक बड़ी तरक्की है।

यह नई AI-पावर्ड एंडोस्कोपी टेक्नोलॉजी डॉक्टर के लिए “तीसरी आंख” की तरह काम करती है, जो छोटी-छोटी असामान्यताओं का भी पता लगा लेती है, जो पारंपरिक एंडोस्कोपिक प्रोसीजर के दौरान शायद पता न चलें। प्रोसीजर के दौरान, चाहे गैस्ट्रोस्कोपी (ऊपरी एंडोस्कोपी) हो या कोलोनोस्कोपी (बड़ी आंत की एंडोस्कोपी) – आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंडोस्कोपी रियल टाइम में वीडियो फीड को एनालाइज करती है। अगर इसे कोई संदिग्ध जगह दिखती है, तो यह तुरंत स्क्रीन पर एक हाइलाइट किया हुआ बॉक्स बनाती है, जिससे डॉक्टर को करीब से देखने के लिए अलर्ट मिलता है। बेहतर कलर विज़ुअलाइज़ेशन और हाई-ज़ूम कैपेबिलिटी छोटे बदलावों को शार्प फोकस में लाने में मदद करती हैं, जिससे डायग्नोस्टिक एक्यूरेसी बेहतर होती है। इस वजह से, शुरुआती स्टेज की बीमारियों को अक्सर एंडोस्कोपिक रिमूवल से मौके पर ही पहचाना और इलाज किया जा सकता है, बिना ज़्यादा इनवेसिव सर्जरी की ज़रूरत के। यह प्रोसीजर जल्दी (लगभग 8–10 मिनट) होता है और हल्के सेडेशन के साथ, लगभग दर्द रहित होता है, और मरीज़ को आमतौर पर एक घंटे के अंदर छुट्टी दे दी जाती है।


डॉ. श्याम सुंदर शर्मा, सीनियर डायरेक्टर और हेड, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI)-एंड एडवांस्ड थेरपेटिक जी आई एंडोस्कोपी विभाग, फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल, जयपुर ने कहा, “AI एंडोस्कोपी पेट से जुड़ी बीमारियों के डायग्नोसिस में एक क्रांतिकारी टेक्नोलॉजी है। AI से, कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का शुरुआती स्टेज में पता लगाना और कई मामलों में, बिना सर्जरी के एंडोस्कोपी से ही उनका इलाज करना मुमकिन हो जाता है। हमारा मकसद मरीजों को वर्ल्ड-क्लास, सटीक और सुरक्षित डायग्नोस्टिक सर्विस देना है ताकि गंभीर बीमारियों को समय पर रोका जा सके।
हमारे देश में, लोग अक्सर बीमारी के काफी बढ़ जाने के बाद ही डॉक्टर के पास जाते हैं। अगर आपको लगातार पेट की दिक्कतें हैं, बिना किसी वजह के वजन कम हो रहा है, परिवार में कैंसर की हिस्ट्री है, स्मोकिंग/तंबाकू की आदत है, या आप 45-50 साल के हैं—तो AI एंडोस्कोपी बीमारियों का जल्दी पता लगाने का सबसे असरदार तरीका है।”

डॉ. मनीष कुमार अग्रवाल, फैसिलिटी डायरेक्टर, फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल, जयपुर ने कहा, “राजस्थान के पहले आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI)-एंड एडवांस्ड थेरपेटिक जी आई एंडोस्कोपी विभाग का शुभारम्भ, फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल, जयपुर में राज्य में सबसे एडवांस्ड, पेशेंट-सेंट्रिक मेडिकल इनोवेशन लाने के हमारे कमिटमेंट को दिखाता है। यह ब्रेकथ्रू टेक्नोलॉजी डायग्नोस्टिक एक्यूरेसी को बढ़ाती है, जल्दी पता लगाने में मदद करती है, और गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल डिसऑर्डर वाले पेशेंट्स के लिए क्लिनिकल नतीजों में काफी सुधार करती है। AI को रूटीन एंडोस्कोपिक प्रोसीजर में इंटीग्रेट करके, हम अपने डॉक्टरों को शार्प, रियल-टाइम इनसाइट्स के साथ एम्पावर कर रहे हैं और सेफ, फास्ट और ज्यादा एक्यूरेट केयर पक्का कर रहे हैं। हमारी कोशिश राजस्थान में हेल्थकेयर स्टैंडर्ड्स को लगातार बेहतर बनाना और हमारे यहां आने वाले हर पेशेंट के लिए वर्ल्ड-क्लास टेक्नोलॉजी को एक्सेसिबल बनाना है।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर