जयपुर, प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव बंद होने के कारण लगातार प्रदेश के युवा और छात्र प्रतिनिधी छात्रसंघ चुनाव पुन शुरू करवाने के लिए प्रयासरत हैं, पूर्व उप मुख्य सचेतक महेन्द्र चौधरी के आईटी सेल संचालक गिरधारी महला और सुरेन्द्र कस्वां हरिपुरा ने पूर्व उप मुख्य महेन्द्र चौधरी की चिट्ठी शेयर करते हुए बताया, कि महेन्द्र चौधरी ने माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को चिट्ठी लिखकर पुन छात्रसंघ चुनाव शुरू करवाने के लिए पत्र लिखा है, साथ ही पत्र के माध्यम से पूर्व विधायक चौधरी ने मुख्यमंत्री को लिखा कि छात्रसंघ चुनाव राजनीति की पहली सीढ़ी है, सरकार के इस फैसले से हजारों छात्र नेताओं में हताशा है, पूर्व उप मुख्य महेन्द्र चौधरी भी छात्र राजनीति से ही राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष बने, साथ ही संगठन के कई पदों पर काम कर राजस्थान विधानसभा में पहुंचे और छात्रसंघ अध्यक्ष की शपथ लेते ही तत्कालीन सरकार पर दबाव बनाकर हिन्दुस्थान में पहली बार किसी विश्वविद्यालय में ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले छात्रों के प्रवेश के लिए 5% का बोनस दिलाया, इसलिए सरकार को जल्द ही इस और ध्यान आकर्षित कर छात्रसंघ चुनाव पुन शुरू करवाने चाहिए जिससे छात्रों को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े|








