Explore

Search

November 28, 2025 12:06 am

पूर्व कोच ने चोट को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा…..’जसप्रीत बुमराह के करियर पर मंडरा रहा खतरा!

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Jasprit Bumrah: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार उनके प्रदर्शन के लिए नहीं, बल्कि उनकी चोट और करियर को लेकर उठ रहे सवालों के कारण. हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में खेले गए पांचवें टेस्ट मैच से बुमराह को आराम दिए जाने के फैसले ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी.

जहां कुछ लोग इस फैसले की आलोचना कर रहे हैं, तो वहीं भारत के पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने बुमराह का बचाव करते हुए उनकी चोट को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है. इसके अलावा बुमराह की आलोचना करने वालों की जमकर क्लास लगाई है.

Benefits of Coconut: मिनटों में कर लेंगे पहचान……’इन तरीकों से पता करें नारियल में पानी ज्यादा है या मलाई…..

जसप्रीत बुमराह की आलोचना

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम प्रबंधन ने पहले ही साफ कर दिया था कि बुमराह केवल तीन टेस्ट मैच खेलेंगे. ओवल टेस्ट के दौरान उन्हें स्क्वॉड से रिलीज कर दिया गया. इसके बावजूद भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज 2-2 से बराबर कर ली. फिर भी कुछ पूर्व क्रिकेटरों और विशेषज्ञों ने बुमराह के इस फैसले पर सवाल उठाए और इसे “मैच चुनने” की आदत करार दिया.

पूर्व कोच भरत अरुण का बयान

बुमराह के पक्ष में इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए पूर्व कोच भरत अरुण ने उनकी चोट की गंभीरता को उजागर किया. अरुण ने कहा, “बुमराह के खिलाफ ऐसी बातें सुनकर बहुत दुख होता है. उनकी पीठ की सर्जरी बहुत गंभीर थी. लोग यह समझते हैं कि सर्जरी हो गई तो सब ठीक हो गया लेकिन ऐसा नहीं है. उनकी चोट अब भी गंभीर है.”

उन्होंने आगे कहा, “कुछ महीने पहले ऑस्ट्रेलिया में बुमराह को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज कहा गया था. तीन टेस्ट में उन्होंने दो बार पांच विकेट लिए, फिर भी उनकी आलोचना हो रही है. यह बिल्कुल अनुचित है.”

बुमराह के करियर की अहमियत

जसप्रीत बुमराह न केवल भारत बल्कि विश्व क्रिकेट के सबसे बड़े तेज गेंदबाजों में से एक हैं. अरुण का कहना है कि बुमराह जैसे खिलाड़ी को लंबे समय तक फिट रखने के लिए उनकी देखभाल जरूरी है. “वह भारत के लिए एक अनमोल रत्न हैं. हमें उनकी फिटनेस का ध्यान रखना होगा ताकि वह लंबे समय तक देश के लिए खेल सकें.”

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर