Explore

Search

November 14, 2025 4:59 am

20 दिन बाद नजर आए चीनी राष्ट्रपति……’विदेश मंत्री एस जयशंकर ने की शी जिनपिंग से मुलाकात…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग 20 दिनों बाद मीडिया में नजर नहीं आ रहे थे. लंबे समय से शी जिनपिंग के साइलेंट तख्तापलट की अटकलें सुर्खियां बनी हुई थी, क्योंकि वह किसी सार्वजनिक समारोह में हिस्सा नहीं ले रहे थे और ब्रिक्स सम्मेलन से भी नदारद थे. सदस्य देशों के नेता SCO की मीटिंग के लिए चीन पहुंच चुके हैं, लेकिन शी को फिर भी नहीं देखा गया था, उन्हें आखिरी बार 24 जून को सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वांग के साथ देखा गया था. दोनों नेताओं ने बीजिंग में मुलाकात की थी. लेकिन मंगलवार को SCO से इतर भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शी जिनपिंग से मुलाकात की है.

एस जयशंकर ने इस मुलाकात की जानकारी देते हुए एक्स पर लिखा, “आज सुबह बीजिंग में अपने साथी एससीओ विदेश मंत्रियों के साथ राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिवादन पहुंचाया. राष्ट्रपति शी को हमारे द्विपक्षीय संबंधों में हाल ही में हुई प्रगति से अवगत कराया. इस संबंध में हमारे नेताओं के मार्गदर्शन को महत्व देता हूं.”

Effects Of Sleep Deprivation: एक्सपर्ट ने बताया……..’नींद पूरी न होने से शरीर में हो सकती हैं ये 6 बीमारियां……

विदेश मंत्री का चीन दौरा

भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर इस समय चीन यात्रा पर हैं. बीजिंग में आधिकारिक मीटिंग्स के बाद वे तिआनजिन में आयोजित होने वाली शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक में आज शामिल होंगे.

SCO समिट (शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन) क्या है?

SCO (Shanghai Cooperation Organisation) एक राजनीतिक, आर्थिक और सुरक्षा संगठन है जिसमें 9 सदस्य देश (चीन, रूस, भारत, पाकिस्तान, कजाकिस्तान, किर्गिजस्तान, ताजिकिस्तान, उज़्बेकिस्तान और ईरान) और कई पर्यवेक्षक व डायलॉग पार्टनर देश शामिल हैं.

एक महीने के भीतर SCO की दूसरी बैठक

पिछले महीने SCO सदस्य देशों के रक्षा मंत्रियों के बैठक हुई थी, जिसमें मंत्री राजनाथ सिंह ने हिस्सा लिया था. इसमें भारत ने संयुक्त वक्तव्य का समर्थन करने से इनकार कर दिया और आतंकवाद पर कठोर भाषा को शामिल करने पर जोर दिया था. जो भारतीय स्थिति को प्रतिबिंबित करे, विशेष रूप से 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर