Explore

Search

October 17, 2025 1:59 am

Foreign Exchange Reserve: पाकिस्तान को लगा झटका……’लगातार तीसरे हफ्ते बढ़ा भारत का विदेशी मुद्रा भंडार…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

India Forex Reserves: प‍िछले द‍िनों देश के विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserves) में लगातार ग‍िरावट के बाद प‍िछले तीन हफ्ते से फ‍िर से राहत भरी खबर आ रही है. जी हां, विदेशी मुद्रा भंडार के मामले में भारत को लगातार तीसरे हफ्ते खुशखबरी मिली है. प‍िछली 7 फरवरी को खत्‍म हुए हफ्ते में यह 7.65 अरब डॉलर बढ़कर 638.26 अरब डॉलर के आंकड़े पर पहुंच गया. रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया यह लगातार तीसरा हफ्ता है जब विदेशी मुद्रा भंडार में इजाफा हुआ है.

घी को गलत तरीके से खा रहे हैं लोग……..’दोगुनी रफ्तार से बढ़ेगा कोलेस्ट्रॉल, कभी भी आ सकता है हार्ट अटैक…..

सितंबर में र‍िकॉर्ड लेवल पर था व‍िदेशी मुद्रा भंडार

इससे पहले 31 जनवरी को खत्‍म हुए सप्ताह में यह 1.05 अरब अमेरिकी डॉलर बढ़कर 630.607 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया था. रुपये में उतार-चढ़ाव को कम करने में मदद के लिए आरबीआई (RBI) के विदेशी मुद्रा बाजार में हस्तक्षेप के साथ-साथ मूल्यांकन के कारण व‍िदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट का रुख रहा था. इससे पहले सितंबर 2024 के अंत में विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 704.885 अरब अमेरिकी डॉलर के र‍िकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गया था.

एफसीए में अच्‍छी खासी बढ़ोतरी

अरबीआई की तरफ से जारी आंकड़ों अनुसार, 7 फरवरी को खत्‍म सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का प्रमुख हिस्सा विदेशी मुद्रा आस्तियां (Foreign Currency Asset) 6.42 अरब डॉलर बढ़कर 544.11 अरब डॉलर हो गईं. डॉलर के बारे में उल्लेखित विदेशी मुद्रा आस्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं की घट-बढ़ का प्रभाव शामिल होता है. इस हफ्ते में गोल्‍ड र‍िजर्व का मूल्य 1.31 अरब डॉलर बढ़कर 72.21 अरब डॉलर हो गया.

SDR 1.1 करोड़ डॉलर बढ़कर 17.88 अरब डॉलर रहा

विशेष आहरण अधिकार (SDR) 1.1 करोड़ डॉलर बढ़कर 17.88 अरब डॉलर रहा. भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, आलोच्य सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के पास भारत का आरक्षित भंडार 7.1 करोड़ डॉलर घटकर 4.07 अरब डॉलर रह गया. विदेशी मुद्रा भंडार में इजाफा होने से देश की आर्थिक स्थिरता को बढ़ावा म‍िलता है. यह देश को बाहरी झटकों से बचाने में मदद करता है. विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ने से आयात सस्ता होता है और महंगाई पर लगाम लगाने में मदद मिलती है.

पाकिस्तान का फिर घटा भंडार

प‍िछले द‍िनों जब भारत का व‍िदेशी मुद्रा भंडार घट रहा था तो पाक‍िस्‍तान के व‍िदेशी मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी देखी जा रही थी. लेक‍िन अब जब भारत का बढ़ा है तो पाक‍िस्‍तान में ग‍िरावट देखी जा रही है. पड़ोसी मुल्‍क को इन दिनों विदेशी मुद्रा भंडार की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. बीते 7 फरवरी 2025 को खत्‍म हुए सप्ताह के दौरान वहां के विदेशी मुद्रा भंडार में 181.5 मिलियन डॉलर की कमी आई. इस ग‍िरावट के साथ पाक‍िस्‍तान का व‍िदेशी मुद्रा भंडार ग‍िरकर 15.862 बिलियन डॉलर रहा गया.

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर