Explore

Search

October 16, 2025 6:08 pm

इस देश की पहली बार हुई एंट्री……’T20 World Cup 2026 के लिए 20 में से 15 टीमों ने किया क्वालिफाई……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 टूर्नामेंट का इंतजार तमाम क्रिकेट फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. ये टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका में फरवरी 2026 में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में 20 टीमें हिस्सा लेंगी. फिलहाल टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए 15 टीमें क्वालीफाई हो चुकी है. हाल ही में आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप यूरोप क्वालीफायर 2025 में नीदरलैंड और इटली ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए पॉइंट्स टेबल में टॉप 2 में खत्म किया और टूर्नामेंट के लिए अपनी जगह पक्की कर ली. जिसके साथ अभी तक 15 टीमों के नाम तय हो गए हैं.

खाने की इन चीजों में होता है मौजूद……’शेफाली जरीवाला स्किन ग्लो के लिए लेती थीं ग्लूटाथियोन……

कनाडा ने किया क्वालीफाई

जहां एक तरफ यूरोपियन क्वालीफायर में नीदरलैंड और इटली ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफाई किया है, वहीं अमेरिकास क्वालीफायर में कनाडा ने बहामास को हराकर जीत दर्ज की. कनाडा ने अमेरिकास रीजनल फाइनल के सभी पांच मैच जीते. ये उनका भारत में दूसरा वर्ल्ड कप है. इससे पहले कनाडा ने 2011 वनडे वर्ल्ड कप में भी क्वालीफाई किया था जो भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश में होस्ट किया गया था.

इटली टीम की बात की जाए तो उन्होंने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया है. नीदरलैंड के खिलाड़ियों का भी प्रदर्शन दमदार रहा था और उन्होंने पॉइंट्स टेबल के टॉप में अपनी जगह पक्की की. इन तीन टीमों के अलावा भारत और श्रीलंका भी 2026 सीजन में हिस्सा ले रही है, जहां ये टूर्नामेंट खेला जाएगा. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज और यूएसए भी इस टूर्नामेंट में अपनी जगह बना चुकी है. टी20 रैंकिंग के आधार पर आयरलैंड, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान ने भी टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर लिया है.

अब इन टीमों के बीच टक्कर

अब अफ्रीका क्वालीफायर से दो टीम अपनी जगह पक्की करेंगी. ये टूर्नामेंट नामीबिया, युगांडा, केन्या, जिम्बाब्वे, नाइजीरिया, तंजानिया, मालवाई और बोत्सवाना के बीच होगा. इसके अलावा एशियाई-ईएपी क्वालीफायर से तीन टीम क्वालीफाई होगी. ये टूर्नामेंट 1 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक नेपाल, ओमान, पापुआ न्यू गिनी, कुवैत, मलेशिया, जापान, कतर, समोहा और यूएई के बीच होगा.

इस टूर्नामेंट के पिछले सीजन की बात की जाए तो टीम इंडिया ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराया था. टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 176 रन बनाए थे. जवाब में साउथ अफ्रीका टीम 169 रन ही बना पाई. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को अपने नाम किया था.

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर