Explore

Search

December 7, 2025 9:57 am

पहली बार किसी भारतीय कप्तान ने किया ऐसा कमाल……’शुभमन गिल ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

लगता है कप्तानी की जिम्मेदारी मिलने का असर शुभमन गिल के प्रदर्शन पर भी पड़ने लगा है. बिल्कुल उसी तरह, जैसा करीब 11 साल पहले विराट कोहली पर दिखा था. टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी मिलने क बाद विराट कोहली का बल्ला आग उगलने लगा था. बस कुछ वही कमाल अब शुभमन गिल भी कर रहे हैं, जिन्होंने बतौर कप्तान अपनी पहली ही सीरीज में रन की बारिश कर दी है और अब कोहली का ही एक रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में गिल ने एजबेस्टन के मैदान पर किसी भारतीय कप्तान के सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड कायम कर दिया.

अगर आप अवसाद से ग्रसित हैं; तो करे ये उपाय!

इंग्लैंड दौरे से पहले ही टीम इंडिया के कप्तान बनाए गए शुभमन गिल पर हर किसी की नजरें थीं. ऐसा इसलिए क्योंकि उनका टेस्ट रिकॉर्ड कोई बहुत ज्यादा असरदार नहीं था. उस पर भी एशिया से बाहर तो उनका बल्ला चला ही नहीं था और पिछले 5 साल से उन्होंने एक बार भी 50 का आंकड़ा पार नहीं किया था. खास तौर पर इंग्लैंड में तो उनके बल्ले से 3 टेस्ट मैच में सिर्फ 88 रन ही निकले थे. मगर सीरीज की सिर्फ 3 पारियों में गिल ने अब पुरानी परेशानियों और आंकड़ों को पीछे छोड़ते हुए रन का पहाड़ खड़ा कर दिया है.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर