Explore

Search

February 23, 2025 10:39 am

लेटेस्ट न्यूज़

31 जनवरी को लगेगा खाद्य सुरक्षा लाइसेंस रजिस्ट्रेशन शिविर

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

धौलपुर, 29 जनवरी। राजस्थान सरकार के 100 दिन कार्य योजना के तहत खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिले में व्यापारियों को स्वच्छ एवं स्वास्थ्य खाद्य सामग्री के निर्माण भंडारण परिवहन एवं विक्रय से संबंधित जानकारी हेतु फोस्टक ट्रेनिंग (फूड सेफ्टी ट्रेनिंग और  सर्टिफिकेशन) प्रशिक्षण शिविर एवं खाद्य कारोबार कर्ताओं के लिये मौक़े पर ही लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन पत्र बनवाने के लिए कैंप लगाया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जयंती लाल मीणा ने बताया कि सौ दिवसीय कार्य योजना के अंतर्गत ईट् राइट स्कूल, ईट राइट  कैंपस, ईट राइट स्टेशन ईट राइट क्लीन स्ट्रीट हब,ईट राइट ग्रीन फ्रूट एंड वेजिटेबल मार्केट, ईट राइट प्लेस वरशिप की योजना को मूर्त रूप दिया जाएगा । सभी खाद्य कारोबार कर्ता इस ट्रेनिंग में आकर ज्ञानवर्धन के साथ साथ मौके पर ही खाद्य लाइसेंस एवम रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे। खाद्य सुरक्षा अधिकारी पद्म सिंह परमार ने बताया कि
इसी क्रम में 31 जनवरी को जिला मुख्यालय स्थित गौरव होटल में खाद्य सुरक्षा लाइसेंस रजिस्ट्रेशन कैंप लगाया जाएगा जिसमें खाद्य व्यापारियों के रजिस्ट्रेशन एवं लाइसेंस बनाए जाएंगे। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा व्यापारी भाग लेकर कैंप में लाइसेंस पंजीकरण करवाए कैंप में मोबाइल फूड टेस्टिंग लैब द्वारा खाद्य कारोबार कर्ताओं को मौके पर ही खाद्य अनुज्ञा पत्र एवं  बनाए जाएंगे।

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर