चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी में राहत पाने के लिए सबसे करगार तरीका ठंडा-ठंडा शरबत होता है। शरबत पीना हर किसी को बेहद पसंद होता है। यह शरीर को हाइड्रेट रखता है और इनका रिफ्रेशिंग स्वाद भी सभी को खूब पसंद आता है। लेकिन हर को परफेक्ट तरीके से शरबत नहीं बना पाता है। कुछ लोग तो चीनी और पानी को घोल बनाकर शरबत के नाम पर पीते हैं। अगर आप भी रेस्टोरेंट स्टाइल का शरबत पीना चाहते हैं, तो आप इन सिंपल टिप्स एंड ट्रिक्स हैं, जिन्हें फॉलो कर के आप भी एकदम रेस्टोरेंट स्टाइल रिफ्रेशिंग शरबत बनाकर तैयार हैं। आइए आपको बताते हैं इन टिप्स के बारे में, जिससे आप मस्त शरबत बना सकें।
शरबत बनेगा लाजवाब
– अगर आप घर पर गुलाब या संतरे का शरबत बनाएं, तो पानी सिरप का सही माप जरुरी है। परफेक्ट स्वाद के लिए सिरप का गाढ़ापन और मिठास बेहद जरुरी है। इसलिए पानी में उतना ही शरबत मिलाएं, जितना आपको मीठा पीना पसंद है।
इन ड्रिंक्स के सेवन से क्लियर होगी स्किन…….’बार-बार पिंपल्स निकल आना खराब गट हेल्थ हो सकती है वजह……





