जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (JLF) ने अपने 19वें संस्करण के लिए वक्ताओं की आखिरी सूची जारी कर दी है. 15 से 19 जनवरी, 2026 तक होटल क्लार्क्स आमेर में आयोजित होने वाले इस फेस्टिवल में कला, साहित्य, नीति, इतिहास, विज्ञान और विचारों की दुनिया के दिग्गजों एक ही मंच पर जमा होंगे. इस साल फेस्टिवल में नोबेल पुरस्कार विजेताओं, बुकर पुरस्कार धारक, इतिहासकारों, वैज्ञानिकों, नीति-निर्माताओं, कवियों, उपन्यासकारों के अलावा कलाकारों का एक विशाल समूह शामिल होगा. फेस्टिवल की सह-निदेशक नमिता गोखले और विलियम डैलरिंपल स्वयं कई चर्चित सत्रों का हिस्सा बनेंगे. टीमवर्क आर्ट्स के प्रबंध निदेशक संजय के. रॉय ने बताया कि अंतिम वक्ताओं की पुष्टि के साथ 2026 का संस्करण एक बार फिर रचनात्मकता और सांस्कृतिक संवाद का वैश्विक मंच बनने जा रहा है.
इन स्पीकर्स के सेशन पर रहेगी नजर: इस बार अमीश, अनुराधा रॉय, ऐन एप्पल बाम, ऐलिस ओसवाल्ड, डेजी रॉकवेल, दीपा भाष्टि, एस्तेर फ्रायड, जीत थायल, किरण देसाई, मेरी डैरियो सेक, मेघा मजूमदार, नेज सोने, रिचर्ड फ्लैनगन, समीक्षा रचनाकार रूचिर जोशी, सोन्या राई मेस के साथ सुमना चंद्रशेखर और तमीम अल-बरघूती जैसे अहम नाम शामिल होंगे. फेस्टिवल में अर्थशास्त्री अरविंद सुब्रमण्यम और एस्तेर डुफ्लो के साथ निकोलस स्टर्न, राडो स्लाव सिकोरस्की और अभिषेक सिंह जैसे नीति-निर्माता भी शामिल होंगे.

इसके अलावा इतिहास, जीवनी और वैश्विक अध्ययन जैसे क्षेत्र की कई चर्चित आवाजें जेएलएफ का हिस्सा बनेंगी. इनमें ऐलेक्स वॉन टुंजेलमन, फ्रेडरिक लोगेवाल, अल्का पटेल, एला अल-शमाही, जनीना रामिरेज, जोस गोमन्स, फारा डाभोइवाला, एवी श्लेम, एरिक चोपड़ा और देवेश कपूर शामिल हैं. साहित्य, पत्रकारिता और गैर-फिक्शन की दुनिया से सुधा मूर्ति, इयान हिसलप, हरलीन सिंह और स्कॉट एंडरसन भी फेस्टिवल में अपने विचार साझा करेंगे. आध्यात्मिक और प्रेरक वक्ता गौर गोपाल दास भी इस साल के सत्रों का हिस्सा होंगे, जिससे फेस्टिवल की थीम और भी व्यापक बनेगी.

विज्ञान, संस्कृति, कला और पत्रकारिता की छाप: इस साल वैज्ञानिकों, सांस्कृतिक इतिहासकारों और विज्ञान लेखकों का भी मजबूत प्रतिनिधित्व होगा. प्रमुख नामों में अर्चना शर्मा, ल्यूक कौटिन्हो, लूसी ह्यूज-हैलेट, लॉरा स्पिन्नी, टिम बर्नर्स-ली, रैचेल क्लार्क और भावना सोमाया शामिल हैं. कला और विरासत के क्षेत्र से देब्रा डायमंड, एंड्रयू ग्राहम-डिक्सन, हेलेन मोल्सवर्थ, प्रियम्बदा जयकुमार, मार्शिया लैंगटन, हेराल्ड वैन डर लिंडे, ईवो दे फिगुरेडो और जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ जैसे दिग्गज भी मौजूद रहेंगे. फेस्टिवल में इस बार विविध क्षेत्रों की प्रसिद्ध हस्तियां भी शामिल होंगी. खेल जगत से विश्वनाथन आनंद, मनोरंजन जगत से वीर दास, स्टीफन फ्राई और मारवाड़-जोधपुर के महाराजा गज सिंह द्वितीय शिरकत करेंगे. सार्वजनिक जीवन और राजनीति से लियो वराडकर, करण सिंह, थांत मिंट-यू और वंदना वासुदेवन अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे.

सुधा मूर्ति (Courtesy – Teamwork Arts)
साहित्य का उत्सव जोड़ेगा नई परत: लिटफेस्ट की सह-संस्थापक नमिता गोखले ने कहा कि जेएलएफ 2026 मानवीय कल्पना का पूरा स्पेक्ट्रम प्रस्तुत करता है, जिसमें कविता से राजनीति तक और इतिहास से आधुनिक विज्ञान तक, हर आवाज, एक नई परत जोड़ती है. वहीं फेस्टिवल के सह-निदेशक विलियम डैलरिंपल ने कहा कि यह साल असाधारण विचारकों, इतिहासकारों, कहानीकारों और कवियों को एक मंच पर लाता है. जयपुर एक बार फिर वैश्विक विचार-विमर्श का केंद्र बनेगा.







