मुंबई. करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन की फिल्म ‘क्रू’ शुक्रवार को रिलीज हो गई है. रिलीज के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने शुभ संकेत दिए हैं. क्रू ने पहले दिन 5 करोड़ रुपयों से ज्यादा की ओपनिंग की है. डायरेक्टर राजेश ए कृष्णन की ये फिल्म लोगों को पंसद आ रही है. एयरहोस्टेस की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती ये कहानी लोगों को सिनेमाघरों तक खींचने में सफल रही है. शुरुआती आंकड़ों की मानें तो क्रू ने पहले दिन 5.36 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया है.
जयपुर में अप्रूवड प्लॉट मात्र 7000/- प्रति वर्ग गज 9314188188
फिल्म का रिव्यू भी ठीक आया है. ज्यादातर क्रिटिक्स ने इस फिल्म को 3 या फिर ज्यादा स्टार दिए हैं. फिल्म में करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन की एक्टिंग की भी काफी तारीफ हो रही है. फिल्म को IMDB पर भी अच्छी रेटिंग मिली है. 10 में से 9.4 फिल्म को रेट किया गया है. हालांकि अभी शुरुआती दिनों के बाद ही इसकी असल रेटिंग तय की जाएगी. साथ ही कमाई के आंकड़े भी पुख्ता नहीं है. लेकिन फिल्म की ओपनिंग के हिसाब से बताया जा रहा है कि फिल्म अच्छी कमाई कर सकती है.
एयरहोस्टेस की जिंदगियों पर बनी है फिल्म
क्रू फिल्म की कहानी 3 एयरहोस्टेस की है. जिनकी जिंदगी बाहर से देखने पर काफी रंगीन और चमकदार नजर आती है. लेकिन जिस फ्लाइट में ये तीनों काम करती हैं, उसका मालिक कंगाल हो जाता है. इतना ही नहीं इन तीनों एयरहोस्टेस को महीनों तक सैलरी नहीं मिलती. बाहर के दिखावे और आडंबरों को संभालती और अंदर से आर्थिक तंगी से जूझ रही ये एयरहोस्टेस 1 प्लान बनाती हैं. यहीं से फिल्म का असली मिजाज बदलने लगता है. फिल्म का रिव्यू भी लोगों ने ठीक दिया है. साथ ही इस फिल्म के हिट होने की भी उम्मीद लगाई जा रही है. तीनों हीरोइनों के स्टार्डम के कंधों पर रखे इस फिल्म का बोझ अब हल्का होता नजर आ रहा है. पहले ही दिन फिल्म ने 5 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग कर डाली है.
50 करोड़ के करीब था फिल्म का बजट
करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन के साथ इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ भी नजर आ रहे हैं. दिलजीत दोसांझ के किरदार को भी लोगों ने काफी प्यार दिया है. फिल्म की कमाई के आंकड़े जल्द ही सामने आ जाएंगे. लेकिन बताया जा रहा है कि फिल्म 50 करोड़ रुपयों के बजट से बनी थी. पहले ही दिन की ओपनिंग के हिसाब से अंदाजा लगाएं तो फिल्म के हिट होने की भी उम्मीदें लगाई जा रही हैं. हालांकि अभी तक इसके आधिकारिक आंकड़ें सामने नहीं आए हैं.