Railway Employees Diwali Bonus 2025: देशभर के लाखों रेल कर्मचारियों के लिए आज का दिन बेहद खास साबित हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक, केंद्र सरकार की कैबिनेट बैठक में प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस (PLB) पर फैसला लिया जा सकता है. अगर मंजूरी मिलती है तो 11.5 लाख से ज्यादा रेलवे कर्मचारियों के खाते में दिवाली से पहले हजारों रुपये का बोनस ट्रांसफर होगा. सरकार की इस पहल से न केवल कर्मचारियों के चेहरे पर रौनक लौटेगी बल्कि त्योहारों के मौसम में बाजार की रौनक भी और बढ़ जाएगी.
रेल कर्मचारियों के लिए हर साल का तोहफा
रेलवे में काम करने वाले नॉन गजटेड कर्मचारियों को हर साल बोनस दिया जाता है. इसे प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस (PLB) कहा जाता है. सरकार यह रकम कर्मचारियों को रेलवे के बेहतर प्रदर्शन के आधार पर देती है. पिछले साल सरकार ने 11.72 लाख रेल कर्मचारियों के खाते में 2028.57 करोड़ रुपये का बोनस ट्रांसफर किया था. यह परंपरा दशकों से चली आ रही है और इसे दशहरा व दिवाली से पहले दिया जाता है ताकि कर्मचारी और उनके परिवार त्योहार पूरे उत्साह से मना सकें.
किन-किन कर्मचारियों को मिलेगा फायदा
रेलवे में कई विभाग ऐसे हैं जहां हजारों कर्मचारी दिन-रात काम करते हैं. इनमें ट्रैक मेंटेनर, लोको पायलट, गार्ड (ट्रेन मैनेजर), स्टेशन मास्टर, सुपरवाइजर, टेक्नीशियन, पॉइंट्समैन, मिनिस्ट्रीयल स्टाफ और अन्य ग्रुप-सी कर्मचारी शामिल हैं. इन सभी को बोनस का लाभ मिलता है. संयुक्त कर्मचारी परिषद के महामंत्री आरके वर्मा के मुताबिक कर्मचारियों को करीब 18,000 रुपये तक बोनस मिलता है जो 78 दिन के हिसाब से कैलकुलेट होता है.
इस बार भी 78 दिन का बोनस मिलने की उम्मीद
