बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर फराह खान ने हाल ही में अपनी बेबाकी और शादीशुदा जिंदगी पर खुलकर बात की. टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के यूट्यूब शो ‘सर्विंग इट अप विद सानिया’ में फराह ने बताया कि उनकी सीधी-सादी बातें अक्सर दोस्तों को चुभ जाती हैं, खासकर फिल्म इंडस्ट्री में. उन्होंने कहा कि उम्र बढ़ने के साथ वे समझ रही हैं कि हर वक्त सच्चाई बोलना जरूरी नहीं. उन्होंने कहा कि उनका सहज और बेबाक अंदाज हमेशा सबको पसंद नहीं आता था. खासकर उस दौर में जब वे और उनके पति शिरीष कुंदर फिल्म इंडस्ट्री के इवेंट्स में साथ-साथ जाते थे.
फराह खान ने इस बातचीत में कहा है कि साफ-साफ बोल देना लोगों का बिलकुल पसंद नहीं आता. उन्होंने इस बात पर दुख जताया कि लोग उनसे तो बातें करते थे, लेकिन उनके पति शिरीष कुंदेर से नहीं क्योंकि वो सफल नहीं थे और इसलिए बॉलीवुड सर्किल में नजरअंदाज किया जाता था.
सच कहना छोड़ दिया
फराह खान ने माना कि कभी-कभी मैं अपने दोस्तों को ऑफेंड कर देती हूं और अब बड़ी हो रही हूं तो समझ आ रहा है कि हर समय उन्हें सच्चाई बताने की जरूरत नहीं. कुछ दोस्त, खासकर फिल्मों वाले, अब पक्के हो गए हैं. इसलिए मैं अब बेबाक सच भी बोलने से कतराती हूं.
फराह खान-शिरीष कुंदर की होती थीं खूब लड़ाईयां
सानिया मिर्जा के साथ बातचीत में फराह खान शिरीष कुंदर के साथ रिश्ते पर भी खुलासा किया. फराह ने बताया कि शुरुआती सालों में काफी चुनौतियां थीं, क्योंकि दोनों की सोशल लाइफ बिल्कुल अलग थी. उन्होंने कहा कि शुरुआत में बहुत चैलेंजिंग था और हमारी काफी लड़ाइयां होती थीं जब मैं उन्हें जबरदस्ती अपने साथ बाहर ले जाती थी.’ उन्होंने आगे कहा कि पब्लिक अटेंशन के कारण शिरीष असहज महसूस करते थे, खासकर इवेंट्स में जहां लोग सिर्फ फराह से बात करते और शिरीष को इग्नोर कर देते.
हमने एग्रीमेंट किया
फराह ने आगे गुस्सा जताते हुए कहा कि दुनिया ऐसे लोगों से भरी पड़ी है… इसलिए वे हमेशा उस इंसान पर फोकस करते हैं जो उस वक्त ज्यादा सफल है. तो वे सिर्फ मुझसे बात करते और मेरे पति को इग्नोर करते और मुझे ये पसंद नहीं आता था, उन्हें भी नहीं. इसलिए एक पॉइंट के बाद हमने एग्रीमेंट किया कि अगर तुम इन लोगों के साथ बाहर जाने में अनकम्फर्टेबल हो, तो मत आओ. मैं चाहती हूं कि वे खुश और शांत रहें.’
रेड कार्पेट पर प्यार जताने में नहीं है विश्वास
सेलिब्रिटी कपल्स अक्सर रेड कार्पेट पर एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आते हैं, लेकिन फराह इस पर यकीन नहीं रखतीं. उन्होंने कहा,’हमें अपनी शादी पर भरोसा है और हमें रेड कार्पेट पर हाथ थामने की जरूरत नहीं है. कभी-कभी मुझे लगता है कि जो लोग रेड कार्पेट पर ज्यादा हाथ थामते हैं, उनके बीच कुछ चल रहा होता है.’ आपको बता दें कि फराह खान और शिरीष कुंदेर ने 2004 में शादी की थी और 2008 में उन्होंने ट्रिपलेट्स (दो बेटी और एक बेटे) को जन्म दिया था. दो दशक बाद भी उनकी यह जोड़ी अपने अलग ही अंदाज में खुशहाल है.






