Explore

Search

April 7, 2025 9:02 am

लेटेस्ट न्यूज़

‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के सेट पर छलका दर्द……’जन्नत जुबैर से ब्रेकअप के बाद परेशान हैं फैजू…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

सोनी टीवी के ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के लेटेस्ट एपिसोड में, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैसल शेख यानी ‘मिस्टर फैजू’ काफी परेशान नजर आए. उनके कन्फ्यूज एक्सप्रेशन देखकर सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के जज रणवीर बरार और विकास खन्ना ने फैजू से उनकी परेशानी का कारण पूछा. जब उन्होंने फैजू से पूछा कि आप इतने परेशान क्यों दिख रहे हो? तब जजों के इस सवाल का जवाब देते हुए फैजू ने कहा कि इन दिनों मेरी जिंदगी में कुछ ऐसी बातें हो रही हैं, जो मुझे बहुत परेशान कर रही हैं. मैं इसी वजह से थोड़ा डिस्टर्ब हूं.’ दरअसल हाल ही में सोशल मीडिया पर जन्नत और फैसल के ब्रेकअप की खबरें वायरल हुई थीं, अब मास्टरशेफ में फैसल की बातें सुनने के बाद लग रहा है कि खुद फैसल ने अपने ब्रेक अप को कंफर्म कर दिया है.

Pregnancy Tips: हेल्दी और इंटेलिजेंट होगा बच्चा…….’प्रेग्नेंसी के दौरान इन बातों का रखना चाहिए खास ख्याल…..

फैसल की बात सुनने के बाद शेफ रणवीर बरार ने उनकी हौसलाअफजाई करते हुए कहा, “जब आप इस किचन में आते हैं, तब बाहरी दुनिया बाहर ही रह जाती है. फिलहाल आप वर्तमान पर अपना ध्यान दें.” रणवीर के साथ-साथ विकास खन्ना ने भी ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के इस स्टार कंटेस्टेंट को समझाते हुए कहा कि आप दौड़ के अंतिम चरण में हैं और ऐसे समय आप इधर-उधर देख रहे हैं. आप पहले वाले फैजू नहीं हैं. तो रणवीर ने उनसे कहा कि आप हमेशा कहते हैं कि आप फिनिश लाइन से चूक जाते हैं. अब जब आप उसके करीब पहुंच रहे हो, तब खुद पर सवाल न उठाएं. अपना सर्वश्रेष्ठ दें और बाहर क्या हो रहा है, इसके बारे में न सोचें.” जजों की ये हौसलाअफजाई फैजू के कितने काम आई, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

एक दूसरे को सोशल मीडिया पर किया अनफॉलो

जन्नत जुबैर और फैसल शेख के ब्रेकअप की चर्चा तब तेज हो गई जब जन्नत ने इंस्टाग्राम पर फैसल को अनफॉलो कर दिया. फैजू को अनफॉलो करने के बाद जन्नत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर किया था, जिसमें लिखा था कि जो है उसे मान लो, जो था उसे जाने दो, और जो होगा उस पर आप विश्वास रखो. सिर्फ जन्नत ही नहीं बल्कि उनके भाई अयान जुबैर और मां नाज़नीन ने भी फैसल को अनफॉलो कर दिया है. अब फैजू की बातों से जन्नत के साथ उनकी अनबन की अफवाहों को और बल मिल गया है.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर