Explore

Search

November 13, 2025 7:23 pm

विस्फोटक बल्लेबाज चोट के कारण होगा बाहर! सेमीफाइनल से पहले टीम के लिए आई बुरी खबर…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हुए ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट भारत या न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल से बाहर रह सकते हैं. मैथ्यू शॉर्ट ने बारिश के कारण रद्द हुए मैच में 15 गेंद में 20 रन बनाए. उन्हें अजमतुल्लाह उमरजई ने पवेलियन भेजा था. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलियाई एसोसिएट प्रेस से मैथ्यू शॉर्ट के बारे में जानकारी दी.

मुनमुन चक्रवर्ती ने दिग्गज गायक “उदित नारायण” पर गंभीर आरोप लगाए!

विस्फोटक बल्लेबाज चोट के कारण होगा बाहर!

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा,‘मुझे लगता है कि वह (मैथ्यू शॉर्ट) पूरी तरह फिट नहीं है. हमने देखा कि वह ठीक से मूवमेंट नहीं कर पा रहा था. अगले मैच में उसका रिकवर हो पाना मुश्किल होगा.’ ऑस्ट्रेलियाई टीम आक्रामक बल्लेबाज जैक फ्रेसर मैकगुर्क को उतार सकता है, हालांकि श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में वह दो वनडे मैचों की सीरीज में नाकाम रहे थे.

आरोन हार्डी भी एक विकल्प हो सकते हैं

ऑलराउंडर आरोन हार्डी भी एक विकल्प हो सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया का सामना मंगलवार को सेमीफाइनल में दुबई में भारत से या बुधवार को लाहौर में न्यूजीलैंड से हो सकता है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच आखिरी ग्रुप मैच के बाद ही यह तय होगा. बता दें कि शुक्रवार को अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच ग्रुप बी का अहम मुकाबला रद्द हो गया. बारिश के कारण अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया का मैच रद्द होने के बाद कंगारुओं ने चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया.

सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया

बारिश के कारण अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया का मैच रोकना पड़ा. 274 रन के लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 12.5 ओवर में एक विकेट पर 109 रन बना लिए थे. मैदानकर्मियों की तमाम कोशिशों के बावजूद पिच पर कई जगह पानी भर गया था, जिसे देखकर अंपायरों ने मुआयने के बाद मैच को रद्द करने का फैसला किया. मैच पूरा करने के कटऑफ समय से एक घंटा पहले बारिश आ गई थी. ऑस्ट्रेलिया ने चार अंक लेकर सेमीफाइनल में जगह बनाई.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर