Explore

Search

November 14, 2025 3:23 am

नदी में जा गिरी महंगी एसयूवी कार: – रास्ता पूछा तो Google Map ने दिया ‘धोखा’……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

अनजान और सुनसान रास्तों पर Google Map काफी मददगार साबित होता है। हालांकि, हैदराबाद के कुछ पर्यटकों की टोली को इसके द्वारा बताए गए रास्ते पर चलना महंगा पड़ गया। उनकी एसयूवी एक नदी में जा गिरी। यह घटना केरल के कोट्टायम जिले के कुरुप्पन्थरा क्षेत्र में शनिवार सुबह घटी है। इस कार में तीन पुरुष और एक महिला बैठे थे और वे अलाप्पुझा जा रहे थे।

पर्यटकों को हालांकि इस घटना में कोई चोट नहीं आई। समय पर पुलिस कर्मियों और स्थानीय लोगों ने उन्हें बचा लिया। लेकिन, कार पूरी तरह से धारा में डूब गई और उसे निकालने की कोशिशें जारी हैं।

Read More : – Char Dham Yatra: 31 मई तक रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया हुई बंद; श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए ….

जैसे ही कार के नदी में गिरने की सूचना मिली कि पास ही गश्ती पर तैनात पुलिस और स्थानीय लोग पर्यटकों को बचाने के लिए दौड़ पड़े।

इस साल की शुरुआत में तमिलनाडु के गुडलूर में गूगल मैप्स की गलती के कारण एक कार सीढि़यों पर फंस गई थी। यह घटना तब हुई थी जब दोस्तों का एक समूह कर्नाटक लौट रहा था। उन्हें Google मैप द्वारा क्वार्टर होते हुए एक सीढ़ी की तरफ का रास्ता दिखाया गया। हालांकि, वहां कोई रास्ता नहीं था।

पिछले साल भी इसी तरह की एक घटना घटी थी। Google मानचित्र के द्वारा बताए गए रास्तों पर चलते हुए नदी में गिरने के बाद दो डॉक्टरों की जान चली गई थी। घटना के बाद, केरल पुलिस ने के मौसम के दौरान मैप के उपयोग पर सावधानी बरतने के दिशानिर्देश जारी किए थे।

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर