Explore

Search

October 16, 2025 7:42 am

EPFO New Members: बना दिया इतना रिकॉर्ड…….’देश में बढ़ रहे हैं रोजगार के अवसर!

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

EPFO New Members: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने ऐलान किया कि इस साल फरवरी में संगठन से 1.61 मिलियन सदस्य जुड़े हैं. अगर इसकी तुलना पिछले साल के फरवरी 2024 से करें तो साल-दर-साल 3.99 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. यह बढ़ोतरी साफ तौर पर दिखाती है कि कर्मचारियों में फायदों को लेकर पहले के मुकाबले काफी जागरूकता बढ़ी है.

ये हैं शाहरुख खान की सबसे ज्यादा कमाने वाली पिक्चरें……’5 फिल्म, 3400 करोड़ कमाई और हिट की हैट्रिक……

फरवरी 2025 में, ईपीएफओ ने लगभग 739,000 नए सदस्य रजिस्टर्ड किए. श्रम और रोजगार मंत्रालय ने कहा, कि नए ग्राहकों की यह संख्या रोजगार के बढ़ते अवसरों, कर्मचारी लाभों के बारे में बढ़ती जागरूकता और ईपीएफओ के सफल आउटरीच कार्यक्रमों के कारण है. नए सदस्य ईपीएफओ में पहली बार शामिल होने वाले सदस्य हैं.

साल-दर-साल बढ़ोतरी

लगभग 1.31 मिलियन सदस्य, जो पहले ईपीएफओ से बाहर हो गए थे, फरवरी 2025 में फिर से शामिल हो गए – जो साल-दर-साल 11.85 प्रतिशत की बढ़ोतरी है. मंत्रालय ने कहा, “इन सदस्यों ने अपनी नौकरी बदली और ईपीएफओ के दायरे में आने वाले इस्टैब्लिशमेंट में फिर से शामिल हो गए.

427,000 लाख नए सदस्य जुड़े हैं

आंकड़ों में गौर करने वाली बात यह है कि 18-25 आयु वर्ग का प्रभुत्व लगातार बना हुआ है. फरवरी 2025 में इस आयु वर्ग के 427,000 लाख नए सदस्य जुड़े हैं, जो समीक्षा अवधि में जोड़े गए कुल नए सदस्यों का 57.71 प्रतिशत है. इसके अलावा, फरवरी 2025 में 18-25 आयु वर्ग के लिए पेरोल बढ़ोतरी लगभग 678,000 तक पहुंच गई, जो फरवरी 2024 की तुलना में 3.01 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाती है.

महिलाओं की भागीदारी में बढ़ोतरी

ईपीएफओ ने फरवरी 2025 में करीब 208,000 नई महिला ग्राहकों को जोड़ा, जो साल-दर-साल 1.26 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्शाता है. कुल शुद्ध महिला पेरोल बढ़ोतरी लगभग 337,000 थी, जो फरवरी 2024 से 9.23 प्रतिशत की बढ़ोतरी को दिखाता है. मंत्रालय ने कहा कि महिला सदस्यों की संख्या में बढ़ोतरी अधिक समावेशी और विविध कार्यबल की ओर व्यापक बदलाव का संकेत है.

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर