Explore

Search

October 29, 2025 2:37 pm

लेटेस्ट न्यूज़

टीम इंडिया में होगी एंट्री! Asia Cup 2025 से पहले वैभव सूर्यवंशी को BCCI का बेंगलुरु के लिए बुलावा…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

आईपीएल 2025 में अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से सबको प्रभावित करने वाले वैभव सूर्यवंशी का प्रदर्शन ग्राफ लगातार बढ़ा है। भारत के हालिया अंडर-19 इंग्लैंड दौरे पर सभी फॉर्मेट में अपनी बेहतरीन फॉर्म नजारा पेश किया है। स्वदेश वापसी के बाद उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के साथ एक स्पेशल ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लिया। इसके बाद अब वैभव बीसीसीआई के बुलावे पर बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट एकादमी पहुंच गए हैं। ऐसे में फैंस के मन में सवाल उठ रहे हैं कि क्या वह एशिया कप के लिए भारतीय स्क्वॉड में शामिल होंगे?

मानसून में भी बाल नहीं होंगे चिपचिपे……’घर पर ऐसे बनाएं नेचुरल हेयर मिस्ट……

दरअसल, माई खेल की एक रिपोर्ट बताया गया है कि वैभव सूर्यवंशी बीसीसीआई के एक विशेष ट्रेनिंग कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, जिसमें तकनीकी अभ्यास और मैचों के दौरान विशिष्ट परिस्थितियों से निपटने की जानकारी दी जाएगी। वैभव के बचपन के कोच मनीष ओझा ने बताया कि बीसीसीआई पहले से ही इस युवा खिलाड़ी को संन्यास लेने वाले वरिष्ठ क्रिकेटरो की कमी को पूरा करने के लिए तैयार कर रहा है। और ये प्रशिक्षण केवल आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे से कहीं आगे तक के लिए है।

उन्होंने बताया कि बीसीसीआई आगे की सोच के साथ काम कर रहा है। सीनियर खिलाड़ी संन्यास ले रहे हैं और उनकी जगह युवाओं के अगले बैच को तैयार होना होगा। वैभव की ये ट्रेनिंग उसी प्रक्रिया का हिस्सा है। हम एक-एक करके युवा खिलाड़ियों को चुनते हैं और उन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर के लिए तैयार करते हैं। गौरतलब है कि, विराट कोहली और रोहित शर्मा के ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास की अटकलें लगाई जा रही हैं। ऐसे में उनकी जगहभरने के लिए पहले से ही तैयारी शुरू हो गई है।

वैभव सूर्यवंश बेंगलुरु में करीब एक हफ्ते तक ट्रेनिंग ले सकते हैं। उसके बाद उन्हें अगले मैच के लिए भारत के अंडर-19 कैंप में शामिल होना है। उन्होंने कहा कि उसमें पहली गेंद से ही आक्रामक होने की क्षमता है, जो टी20 और वनडे के लिए सकारात्मक बात है। वह आईपील और अंडर-19 के साथ विजय हजारे ट्रॉफी में इसका नजारा पेश कर चुके हैं। हमारा लक्ष्य उसकी लंबे फॉर्मेट में निरंतरता को बढ़ाना है।

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर