भारत आएंगे महान बॉक्सर माइक टायसन, बॉलीवुड ऐसे करेगा खास स्वागत...

मुंबई। बॉलीवुड में क्रिकेट का दमखम लंबे समय तक कायम रहा, लेकिन अब वक्त बदल रहा है। हॉकी, कुश्ती, बॉक्सिंग और बैडमिंटन आदि कई खेल सिनेमा का हिंस्सा हो चुके हैं जिन्होंने लोगों में हर तरह के खेलों के प्रति जागरूकता पैदा की है, लेकिन आज भी कुछ खेल ऐसे हैं, जो फिटनेस के लिए जरूरी हैं, पर उनके बारे में ज्यादा प्रचार नही किया जा रहा जिसके कारण आम लोगों का ध्यान भी ऐसे खेलों की तरफ नहीं जा पा रहा।
एमएमए यानी मिक्स्ड मार्शल आर्ट को भी उसी श्रेणी में रखेंगे, जिसे भारत में उतना महत्व नहीं मिल पाया, जो जरूरी था। लेकिन अब तस्वीर बदलने वाली है। मिक्स्ड मार्शल आर्ट को घर-घर में पहुंचाने के लिए दुनिया के जाने-माने बॉक्सर माइक टायसन खुद भारत आ रहे हैं जो मुंबई में एमएमए लीग-कुमाइट 1 को लॉन्च करेंगे। ये फाइट मुंबई के वर्ली स्थित एमएसआई डोम में 29 सितंबर को होगी। इसे आल इंडिया मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स फेडरेशन का समर्थन हासिल है और इस लीग के जरिए दुनिया भर के 8 देश साथ आएंगे।
Check out my new podcast episode with former UFC champion and UFC Hall of Famer @TitoOrtiz. We talk about whether I ever thought about trying MMA and more.
— Mike Tyson (@MikeTyson) April 24, 2018
► https://t.co/d8clyaegGk
Follow @BiteTheMicShow for more.
・・・@RosenbergRadio #BiteTheMic #MikeTyson #Make17 pic.twitter.com/tho6lbsLgQ
सबसे अहम बात तो ये है कि इस खेल के प्रति लोगों में अवेयरनेस पैदा करने के लिए बॉलीवुड की हस्तियां भी सपोर्ट में आगे आ रही हैं। संगीतकार बप्पी लहरी ने तो माइक टाइसन का भारत में स्वागत करने के लिए हाल ही में एक जिंगल भी कंपोज किया है। बप्पी दा कहते हैं कि बॉक्सिंग के इस दिग्गज़ का स्वागत करने के लिए इससे अच्छा और कोई तरीका नहीं हो सकता था।
इस लीग का आइडिया टोयम इंडस्ट्री लिमिटेड के सीएमडी मोहम्मद अली बुधवानी को आया, जो एक कामयाब बिजनेसमैन होने के साथ-साथ एमएमए के बहुत बड़े फैन भी हैं। उनका मकसद है कि बडे पैमाने पर लोगों को एमएमए से जोड़ा जाए और युवाओं में शिष्टाचार, एकाग्रता, सहनशील और मन से मज़बूत बनने का संदेश पहुंचाएं।
2.40 लाख में प्लॉट जयपुर: 21000 डाउन पेमेन्ट शेष राशि 18 माह की आसान किस्तों में Call:09314166166
MUST WATCH & SUBSCRIBE
उन्हें उम्मीद है कि दुनिया के लिए भारत जल्द ही एमएमए का सबसे पसंदीदा डेस्टिनेशन साबित होगा।