Explore

Search

April 15, 2025 2:37 pm

लेटेस्ट न्यूज़

CSK के खिलाफ बन गए विलेन…….’ऋषभ पंत की एक गलती लखनऊ की टीम को ले डूबी……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

लखनऊ सुपर जायंट्स को इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में एक समय लखनऊ सुपर जायंट्स अच्छी स्थिति में नजर आ रही थी. 167 रनों के टारगेट का बचाव करते हुए उसने 15 ओवर में सीएसके के 111 रन पर 5 विकेट गिरा दिए थे. लेकिन आखिरी के ओवरों में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत की एक गलती पूरी टीम को भारी पड़ गई. फैंस भी पंत के इस फैसले से काफी नाखुश दिखाई दिए.

ऋषभ पंत की एक गलती लखनऊ की टीम को ले डूबी

दरअसल, इस मुकाबले के दौरान पिच में स्पिन गेंदबाजों के लिए मदद थी. लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार गेंदबाज रवि बिश्नोई ने इसका फायदा भी उठाया. इम्पैक्ट प्लेयर बनकर आए बिश्नोई ने 3 ओवर में ही 18 रन देकर 2 विकेट चटका दिए. रवि बिश्नोई ने राहुल त्रिपाठी और रवींद्र जडेजा जैसे बड़े बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इन सब के बावजूद पंत ने रवि बिश्नोई को चौथा नहीं दिया. जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. पंत ने उनकी जगह आवेश खान और शार्दुल ठाकुर पर भरोसा दिखाया, जिसके चलते सीएसके ने 3 गेंद रहते ही मैच अपने नाम कर लिया.

बता दें, सीएसके की जीत के हीरो एमएस धोनी रहे और वह स्पिन गेंदबाजों के आगे थोड़ा संघर्ष करते हुए नजर आते हैं. इन सब के बावजूद पंत ने रवि बिश्नोई को ओवर ना देने की गलती की, जो उनकी टीम को भारी पड़ गई. मुकाबले के बाद रवि बिश्नोई को ओवर ना देने पर बात करते हुए पंत ने कहा, ‘मैंने कई बार रवि बिश्नोई को चौथा ओवर देने के बारे में सोचा, लेकिन मैंने अन्य खिलाड़ियों के साथ चर्चा की और विचार बना कि मैच को थोड़ा और डीप लेकर चलते हैं.’

चौथा ओवर ना मिलने पर क्या बोले बिश्नोई?

रवि बिश्नोई ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में चौथा ओवर ना मिलने पर बात करते हुए कहा, ‘मैंने वास्तव में इस बारे में पंत से बात नहीं की, लेकिन मैं कई बार पिच पर गया और मुझे लगता है कि उनके पास प्लान था जिन्हें वह पूरा करना चाहते थे. ऐसी स्थिति में कप्तान बेहतर स्थिति में होता है और वह विकेटकीपिंग भी करते है, इसलिए वह चीजों को बेहतर ढंग से समझते हैं. मेरे अनुसार, उन्होंने वही फैसला लिया जो उन्हें बेहतर लगा.’

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर