Explore

Search

December 26, 2024 11:57 pm

लेटेस्ट न्यूज़

Engreyman: तुम 10 मिनट लेट आए हो…’ जब सेट पर देरी से पहुंचे थे अमिताभ बच्चन, यूनीट के सामने डायरेक्टर ने चिल्लाकर डांटा!

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

मुंबई. अमिताभ बच्चन और विधु विनोद चोपड़ा भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े सेलेब्स हैं. दोनों की पॉपुलैरिटी पूरे भारत में फैली हुई है. फिल्म ‘एकलव्य: द रॉयल गार्ड’ में एक साथ काम करने के बावजूद, दोनों के बीच कई बार झड़पें हुईं. इतना ही नहीं, निर्माता ने पूरी यूनीट के सामने बिग बी को डांट भी लगाई थी. विधु विनोद चोपड़ा अपने वर्किंग डिसिप्लेन के लिए जाने जाते हैं. वह एक बार अमिताभ बच्चन से नाराज हो गए और एकलव्य के सेट पर उन्हें डांट भी लगाई. अमिताभ इस डांट से जुड़ा किस्सा ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ में बताया.

Health Tips: इन उपायों को अपना कर पाएं राहत………’सर्दी के मौसम में बढ़ जाती है जोड़ो के दर्द की समस्या…….

अमिताभ बच्चन ने कहा कि विधु विनोद चोपड़ा एक सख्त डायरेक्टर हैं. एक बार अमिताभ 10 मिनट की देरी से सेट पर पहुंचे थे. इसके लिए उन्हें डांट पड़ी थी. उन्होंने कहा,“हमने रात में 2-3 बजे तक काम किया. जब हम चले गए, तो उन्होंने मुझे सुबह 6 बजे तक वापस आने के लिए कहा. मैं सोच रहा था, ‘क्या तुम पागल हो गए हो? तुम देर रात को काम खत्म कर रहे हो और मुझे 6 बजे आने के लिए कह रहे हो. यह कैसे संभव है?”

विधु विनोद चोपड़ा, अमिताभ बच्चन पर चिल्लाए

अमिताभ बच्चन ने आगे कहा, “इसलिए, मैं आखिरकार सुबह 6:10 बजे सेट पर पहुंचा, और उन्होंने पूरी यूनिट के सामने मुझे डांटा. वह मुझ पर चिल्लाए, ‘तुम 10 मिनट देर से आए हो.’ वह अपने काम में इतने डूबे हुए और भावुक हैं.” अमिताभ की इस बात पर विक्रांत मैसी और मनोज कुमार शर्मा हंसने लगते हैं. अमिताभ खुद भी हंसते हैं.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर