भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जगह टीम में शामिल किए गए आकाश दीप ने एजबेस्टन टेस्ट मैच में कमाल कर दिया है. उन्होंने मोहम्मद सिराज के साथ मिलकर पहली पारी में इंग्लिश बल्लेबाजों को 407 रन पर ढेर कर दिया और टीम को 180 रनों की बड़ी बढ़त दिला दी. इसके बाद दूसरी पारी में चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड के तीन विकेट चटकाकर उसे बैकफुट पर धकेल दिया है. इसमें सबसे बड़ा विकेट जो रूट का है, जिन्हें आकाश दीप ने अपनी जादुई गेंद से क्लीन बोल्ड कर दिया. टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने आकाश दीप की जमकर तारीफ की है.
मोर्ने मोर्कल ने क्या कहा?
चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कॉफ्रेंस में भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने आकाश दीप और मोहम्मद सिराज की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि एजबेस्टन टेस्ट मैच में आकाश दीप लगातार स्टंप पर गेंदबाजी कर रहे हैं, जिससे उन्हें विकेट लेने का मौका मिल जा रहा है.
आकाश दीप ने मैच के चौथे दिन सलामी बल्लेबाज बेन डकेट और जो रूट को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया. इस टेस्ट मैच की पहली पारी में आकाश दीप ने चार विकेट हासिल किए थे. मोर्कल को उम्मीद है कि मैच के आखिरी दिन भी ये तेज गेंदबाज इसी तरह की गेंदबाजी करेगा.
चोट के बाद शानदार वापसी की
चोट के बाद वापसी कर रहे आकाश दीप को लेकर मोर्कल ने कहा कि उसे तेज गति से दौड़ता देख काफी अच्छा लग रहा है. उन्होंने कहा कि जिस गेंद पर रूट आउट हुए हैं, वो एक ड्रीम डिलीवरी थी. इस गेंद का रूट के पास कोई जवाब नहीं था. मोर्कल ने आगे कहा कि आकाश दीप पूरी ऊर्जा के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं. इससे मोहम्मद सिराज का काम थोड़ा कम हो गया है.
सिराज की तारीफ की
पहली पारी में 6 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की तारीफ करते हुए मोर्ने मोर्कल ने कहा कि सिराज एक ऐसा खिलाड़ी है, जिसका मैं बहुत सम्मान करता हूं. वो अपनी क्षमता का पूरा इस्तेमाल करता है. वो पूरी ईमानदारी से टीम के लिए काम करता है. सिराज ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में जैक क्रॉली को पवेलियन भेजकर मेजबान टीम को पहला झटका दिया था. इंग्लैंड को मैच के आखिरी दिन जीत के लिए 536 रन बनाने हैं और उसके हाथ में सात विकेट हैं.
