Explore

Search

November 14, 2025 5:00 am

चोटिल कप्तान की हुई वापसी…….’भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड ने किया टीम का ऐलान!

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है जिसमें बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शाहीन अफरीदी को जगह नहीं मिली है. ये तीनों ही खिलाड़ी पाकिस्तान के टॉप खिलाड़ियों में से एक हैं लेकिन टी20 सीरीज के लिए उन्हें टीम में मौका नहीं दिया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक नए हेड कोच माइक हेसन ने तीनों को चुनने से इनकार कर दिया. उनका कहना है कि इन तीनों खिलाड़ियों को टी20 सीरीज में नहीं चुना जाएगा, उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे क्रिकेट पर ध्यान लगाने की सलाह दी गई है.

जानें एक्सपर्ट्स की राय……’आज के दौर में खूबसूरती क्यों है जरूरी…….

बाबर-रिजवान का टी20 करियर खत्म?

बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान दोनों इस साल एक भी टेस्ट मैच नहीं खेले हैं. वहीं शाहीन अफरीदी मार्च में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेले थे. बड़ी खबर ये है कि हारिस रऊफ और शादाब खान को भी पाकिस्तानी टीम में नहीं चुना गया है क्योंकि ये दोनों ही चोटिल हैं और उनकी फिटनेस 100 फीसदी नहीं है. बड़ी खबर ये है कि मोहम्मद नवाज, सूफियां मुकीम और सलमान मिर्जा को पाकिस्तानी टीम में जगह मिली है.

बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम

सलमान आगा (कप्तान), अबरार अहमद, अहमद डेनियल, फहीम अशरफ, फखर जमां, हसन नवाज़, हुसैन तलात, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज़, साहिबजादा फरहान, सैम अय्यूब और सूफियां मुकीम

पाकिस्तान-बांग्लादेश टी20 सीरीज

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज का आगाज 20 जुलाई से शुरू हो रही है. दूसरा टी20 मैच 22 जुलाई को शुरू होगा और तीसरा टी20 मुकाबला 24 जुलाई को होगा. बता दें पिछली टी20 सीरीज में जब पाकिस्तान और बांग्लादेश की टक्कर हुई थी तो बांग्लादेशी टीम का क्लीन स्वीप हुआ था. बांग्लादेश की टीम अब इस नतीजे को बदलना चाहेगी.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर