आज बजाज नगर अपार्टमेंट में आधिकारी और कर्मचारियों ने संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर की 133 वी जयंती मनाई कार्यक्रम संयोजक भरत जाटव ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नर्सेज नेता सोमसिंह मीणा मनोज दुब्बी कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ ममता मीणा रहे आयोजन समिति के दिनेश महावर ने बताया कि बजाज नगर अपार्टमेंट में बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर का कैक काटकर फल वितरण कर और 133 दीपक जलाकर धूमधाम से बाबा साहब की जयंती मनाई इस अवसर पर सुनीता डूडी राकेश कुमार सुरेश चौधरी भूपेंद्र सिंह प्रदीप धनकड़ रामरूप नमोनारायण संतोष म्हावर दीपिका कविता आदी उपस्थित रहे






