auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com
Vavada
Chicken Road
카지노 사이트 추천
betify

Explore

Search

August 24, 2025 6:32 pm

धारासर में गणतंत्र दिवस पर शिक्षा और खेल प्रतिभाओं का सम्मान

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

धारासर: बाड़मेर जिले के चौहटन उपखण्ड के धारासर ग्राम पंचायत के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय और राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में गणतंत्र दिवस के अवसर पर शिक्षा और खेल के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस आयोजन में 20 ऐसे मेधावी छात्र-छात्राओं को, जिन्होंने अपनी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन किया या राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में चयनित होकर क्षेत्र का मान बढ़ाया, पुरस्कारस्वरूप प्रतियोगिताओं परीक्षाओं की पुस्तकें भेंट की गईं।

इस अवसर पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य व पदेन पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी श्री मूलाराम बेनीवाल ने आभार व्यक्त करते हुए बताया कि चौधरी लगातार विधालय प्रबंधन समिति के संपर्क में रहते है, समय समय विद्यार्थियों का हौसला अफ़ज़ाई करने के लिए कुछ नया करने की कोशिश करते हैं। पिछले स्वतंत्रता दिवस पर चौधरी ने पहल करते हुए जनसहयोग से इस ग्रामीण क्षेत्र के विधालय के विद्यार्थियों को हाईटेक विद्यालयों के भांति स्मार्ट तरीके से डिजिटल तकनीकी के माध्यम से पढ़ने का मौका मिले, इसके लिए अपग्रेट नवीन तकनीकी के डिजिटल कक्षा कक्ष स्थापित करने के लिए स्मार्ट बोर्ड लगवाए गए है। इससे विशेष विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों को फायदा मिल रहा है। इस पहल की शुरुआत से इस क्षेत्र के विधालयों में युवाओ द्वारा काफ़ी संख्या मे डिजिटल शिक्षा के लिए उपकरण भेंट किये है। और भी युवाओ को आगे आना चाहिए।

धारासर के जागरूक युवा श्री चैनाराम (जाखड़) चौधरी, जो ख़ुद पैशे से बैंक अधिकारी है, चौधरी हमेशा शिक्षा और विद्यार्थियों के विकास के लिए तत्पर रहते हैं, ने इस आयोजन में विशेष भूमिका निभाई। श्री चैनाराम ने इससे पूर्व स्वतंत्रता दिवस 2024 पर पहल करते हुए दोनों विद्यालयों के लिए ₹3 लाख की लागत से नवीन तकनीकी से युक्त लेंस डिजिटल स्मार्ट बोर्ड स्थापित करवाए थे। यह कदम विद्यार्थियों की शिक्षा को और अधिक उन्नत और प्रभावी बनाने की दिशा में एक बड़ा प्रयास है।

उन्होंने गणतंत्र दिवस पर कहा, “विद्यालय और विद्यार्थियों की प्रगति मेरे लिए सबसे बड़ी प्राथमिकता है। शिक्षा और खेलकूद के माध्यम से हमारे बच्चे अपना और गांव का भविष्य उज्ज्वल बना सकते हैं। हमारा उद्देश्य हर बच्चे को सही दिशा और संसाधन उपलब्ध कराना है।” इसके साथ ही मेरी कोशिश है की ग्रामीणों को जागरूक करना व कैसे ज़्यादा से ज़्यादा सरकारी योजनाओं का फ़ायदा मिल सके। इसलिए हमेशा सोशियल मिडिया पर सक्रिय रहते है। समय समय ज़रूरतमंद लोगों से जुड़कर उनकी समस्याओं का निराकरण करवाने को प्रयासरत रहते हैं ।

इस आयोजन ने विद्यार्थियों को न केवल प्रेरणा दी बल्कि उनके मनोबल को भी बढ़ाया। इस प्रकार की पहल शिक्षा और खेल के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां प्राप्त करने के लिए एक मजबूत आधार तैयार करती है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धारासर के सरपंच श्री अमराराम जाखड़ ने संबोधित करते हुए कहा कि चौधरी के विद्यार्थियों के प्रति समय समय प्रोहसान करने के लिए इस प्रकार से समय समय पर पहल करने से विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ेगा और इस ग्रामीण क्षेत्र में डिजिटल तरीके से पढ़ने का मौका मिल रहा है, सभी को मिलकर आगे आना चाहिए ताकि परिणाम और भी बेहतर हो सकें।

इस कार्यक्रम में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री केवलचंद डूडी ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आयोजन के प्रति आभार व्यक्त किया।
तथा कार्यक्रम में जैसाराम जाखड़,धर्माराम जाखड़,माधवसिंह,सत्यपाल सारण,गोसाईराम जाखड़,खेमाराम गोदारा, बाबूलाल हुड्डा ,सोनाराम जाखड़ सहित बड़ी मात्रा में ग्रामीण ,विधार्थी एवं शिक्षक उपस्थित थे ।

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login