Explore

Search

October 14, 2025 5:19 pm

पूर्व विधायक बलजीत यादव के ठिकानों पर ED ने मारा छापा, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केस दर्ज

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email
जयपुर. पूर्व विधायक बलजीत यादव के ठिकानों पर आज प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापामारी की. यादव के जयपुर, दौसा और अलवर में 10 ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया. ED ने यह कार्रवाई प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्डरिंग एक्ट के तहत की है. एन्फोर्समेंट डायरेक्टरेट ने उनके खिलाफ PMLA में केस दर्ज किया है. यादव की ठेकेदार फर्म पर घटिया सामान की आपूर्ति करने का आरोप है. ईडी छापामारी से यादव के ठिकानों पर हड़कंप मच गया.

बलजीत यादव अलवर की बहरोड़ विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक रहे हैं. ईडी ने शुक्रवार को सुबह-सुबह उनके जयपुर में अजमेर रोड स्थित आवास समेत आठ अन्य ठिकानों पर छापेमारी की. जयपुर के अलावा यादव के अलवर और दौसा में भी 1-1 ठिकाने पर छापा मारा गया. ED यादव की ठेकेदार फर्म पर घटिया सामान की आपूर्ति के आरोप के साथ ही विधायक कोष के धन को लेकर भी जांच कर रही है.

अलवर में 32 स्कूलों में स्पोर्ट्स आइटम खरीदे गए थे
यादव के MLA रहते हुए अलवर जिले के 32 स्कूलों में स्पोर्ट्स आइटम खरीदे गए थे. उनमें से 4 स्पोर्ट्स फर्मों को भुगतान विधायक कोष के धन से हुआ था. पूर्व विधायक और 4 कंपनियों पर फर्जी तरीके से टेंडरिंग का करने का गंभीर आरोप है. उन पर कई गुना भाव पर स्पोर्ट्स आइटम्स खरीदने का आरोप है. इसी धन की मनी लॉन्ड्रिंग के चलते PMLA के तहत केस दर्ज हुआ है.

विवादित बयानों के चलते कई विवादों में रहे हैं यादव
यादव की छवि तेज तर्रार नेता की है. वे अपने विवादित बयानों और आक्रामक कार्यशैली के चलते कई बार विवादों में घिर चुके हैं. यादव एक बार ही बहरोड़ से विधायक रहे हैं. वर्तमान में बहरोड़ से बीजेपी के जसवंत यादव विधायक हैं. बलजीत यादव विधायक जसवंत यादव के खिलाफ लंबे समय से मोर्चा खोले हुए हैं. बलजीत यादव के ठिकानों पर ED की छापामारी से अलवर का सियासी पारा गरमाया हुआ है.

 

 

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर