Explore

Search

November 27, 2025 11:44 pm

रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर पर ED की कार्रवाई: 17,000 करोड़ के कथित लोन फ्रॉड की जांच में 3,000 करोड़ की संपत्ति जब्त, कंपनी ने किया इनकार

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email
भारतीय रेलवे ने यात्रियों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए नई दिल्ली-मोगा एक्सप्रेस को अब फिरोजपुर कैंट तक बढ़ाने की मंजूरी दे दी है. यह ट्रेन अब नई दिल्ली–फिरोजपुर कैंट एक्सप्रेस के नाम से जानी जाएगी. इस फैसले से न केवल यात्रियों को सुविधा मिलेगी बल्कि पंजाब के व्यापारिक नेटवर्क को भी मजबूती मिलेगी. ट्रेन का संचालन नॉर्दर्न रेलवे (Northern Railway) के अधीन रहेगा.
यात्रियों और व्यापारियों को मिलेगा फायदा
नई दिल्ली-मोगा एक्सप्रेस का विस्तार अब लगभग 400 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करेगा. इस रूट के विस्तार से फिरोजपुर और आसपास के इलाकों के लोगों को दिल्ली से बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी. यह कदम क्षेत्रीय व्यापार और उद्योग के लिए भी बड़ा वरदान साबित होगा. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि नई सेवा शुरू होने के बाद यात्रियों की संख्या में उल्लेखनीय बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.
रूट, स्टॉपेज और टाइमिंग की जानकारी
नई दिल्ली–फिरोजपुर कैंट एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 22485/22486) नई दिल्ली से सुबह 7 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन शकूरबस्ती, बहादुरगढ़, रोहतक, जिंद, नरवाना, तोहाना, जाखल, लहरा गागा, संगरूर, धूरी, लुधियाना, जगरोआं और मोगा होते हुए दोपहर 3 बजे फिरोजपुर कैंट पहुंचेगी. वापसी यात्रा में ट्रेन फिरोजपुर कैंट से दोपहर 3:35 बजे चलेगी और रात 11:35 बजे दिल्ली पहुंचेगी.
सप्ताह में दो दिन चलेगी ट्रेन
रेलवे के अनुसार, यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन- सोमवार और शुक्रवार को चलेगी. कोच संरचना में एसी चेयर कार और सेकंड सिटिंग (2S) की सुविधा दी गई है. विस्तार के बाद यह ट्रेन न केवल यात्रियों के सफर को आसान बनाएगी बल्कि दिल्ली-पंजाब के बीच व्यापारिक गतिविधियों को भी नई रफ्तार देगी.
DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर