लॉर्ड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच में दोनों टीम के खिलाड़ियों के टकराव ने माहौल में गर्मी भर दी. मैच के तीसरे दिन के आखिरी ओवर में इंग्लैंड के ओपनर जैक क्रॉली के साथ शुभमन गिल की भिड़ंत ने भारतीय खिलाड़ियों को जोश से भर दिया और इसका असर चौथे दिन देखने को मिला. खास तौर पर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ज्यादा आक्रामक दिखे, जिसका टीम इंडिया को फायदा भी हुआ और नुकसान भी.
रविवार 13 जुलाई को टेस्ट मैच के चौथे दिन इंग्लैंड ने दूसरी पारी को आगे बढ़ाया. एक दिन पहले ही उसकी ये पारी शुरू हुई थी, जिसमें सिर्फ एक ओवर का खेल हुआ था और उसमें भी जमकर ड्रामा हुआ था. उस ओवर में एक-एक गेंद का सामना करने के लिए जानबूझकर देरी कर रहे जैक क्रॉली की इस हरकत पर भारतीय कप्तान गिल बेहद नाखुश थे और इसको लेकर उनकी इंग्लिश ओपनर से बहस भी हुई.
एक्सपर्ट ने बताया सच: जामुन की गुठली क्या सच में डायबिटीज को करती है कंट्रोल!
सिराज की जिद से हुआ नुकसान
ऐसे में चौथे दिन भारतीय फैंस तो यही चाहते थे कि क्रॉली को इसका सबक सिखाया जाए और जल्द से जल्द उन्हें आउट किया जाए. भारतीय टीम की भी यही ख्वाहिश रही होगी. इसके लिए हर खिलाड़ी ने पहली गेंद से ही पूरा जोर लगा दिया लेकिन इस कोशिश में सिराज थोड़ा आगे बढ़ गए. दिन के तीसरे ओवर में ही क्रॉली के खिलाफ LBW की जोरदार अपील हुई, जिसे अंपायर ने ठुकरा दिया. मगर यहीं पर सिराज DRS की मांग करने लगे.
कप्तान शुभमन गिल इसके लिए तैयार नहीं दिख रहे थे क्योंकि DRS के मामले में सिराज का रिकॉर्ड भारतीय टीम में बहुत अच्छा नहीं रहा है. मगर स्टार पेसर की जिद के आगे कप्तान भी बेबस नजर आए और रिव्यू ले ही लिया. नतीजा वही हुआ और फैसला टीम इंडिया के खिलाफ गया. इस तरह चौथे दिन के पहले सेशन में ही टीम इंडिया का नुकसान हो गया क्योंकि उसका एक रिव्यू खराब हो गया था.
पहले गलती सुधारी, फिर कराया टीम का फायदा
मगर सिराज आसानी से हार मानने वालों में से नहीं हैं और अपनी गलती को सुधारने में उन्होंने ज्यादा वक्त नहीं लिया. अपने अगले ही ओवर सिराज ने दूसरे ओपनर बेन डकेट का विकेट हासिल कर लिया. इसके साथ ही इस पारी में सिराज और टीम इंडिया का खाता खुल गया और सिराज ने अपनी गलती की भरपाई भी कर दी.सिराज यहीं पर नहीं रुके और एक बार फिर उन्होंने DRS के लिए जिद की.
इस बार सामने थे इंग्लैंड के उप-कप्तान बेन डकेट और फैसला इस बार भी टीम इंडिया के खिलाफ ही रहा था. इस बार भी कप्तान गिल DRS के लिए पूरी तरह संतुष्ट नहीं थे और पिछले फैसले के बाद तो वो ज्यादा संदेह में थे. मगर फिर भी उन्होंने सिराज के जोर देने पर रिव्यू लिया और इस बार भारतीय पेसर की बात एकदम सही साबित हुई. थर्ड अंपायर ने पोप को आउट करार दिया और इस तरह सिराज ने पूरी तरह अपनी गलती को सुधारते हुए टीम का फायदा करवा दिया.
