प्रदेश में दक्षिण पश्चिमी मानसून के बेरुखी कायम है। बादलों की आवाजाही रहने पर भी बारिश का दौर थमा रहा है और उमस के कारण लोग पसीने से तरबतर हो रहे हैं। उमस के मौसम ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। दूसरी तरफ मौसम विभाग ने अगले दो तीन दिन प्रदेश के अधिकांश जिलों मौसम शुष्क रहने का अंदेशा जताया है। हालांकि तीन अगस्त से कुछ जिलों में फिर से बारिश की गतिविधियां बढ़ने और झमाझम बारिश होने की संभावना है।
पिछले 24 घंटे में करौली जिले में सर्वाधिक 80 मिमी बारिश दर्ज हुई। जिले के मासलपुर में 27, बाड़मेर में गडरारोड 32.5, जोधपुर ग्रामीण के सेंखला में 23, बालेसर 21, पाली जिले में सुमेरपुर 21 और सिरोही जिले के श्योगंज में 23.5 मिमी बारिश दर्ज हुई । प्रदेश के उदयपुर, सलूंबर, राजसमंद, प्रतापगढ़, पाली, हनुमानगढ़, झुंझुनूं, दौसा, डीग, डूंगरपुर, गंगापुरसिटी, जैसलमेर, जालोर, जोधपुर ग्रामीण, कोटा, नागौर जिले में पिछले 24 घंटे में छिटपुट बारिश हुई।
Most Beautiful female’s Politician: ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला राजनेता!
राजधानी जयपुर में बीती शाम मेघ छाए जरूर लेकिन बरसे नहीं। हवा में सापेक्षित आर्द्रता 82 फीसदी से ज्यादा रहने पर सुबह उमस का जोर रहा। सुबह शहर में आसमान साफ रहा और धूप की तीखी तपिश भी लोगों को महसूस हुई। मौसम केंद्र के अनुसार शहर में आज छितराए बादलों की आवाजाही रहने व उमस का जोर बने रहने की संभावना है। अगले दो तीन दिन बाद जयपुर समेत कई जिलों में बारिश का दौर फिर से शुरू होने का पूर्वानुमान है।