Explore

Search

July 7, 2025 4:19 am

DPL 2025: इस सीजन में 6 नहीं 8 टीमों के बीच होगी टक्कर……’ऑक्शन में इन खिलाड़ियों पर बरसा पैसा……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) 2025 के ऑक्शन में युवा खिलाड़ियों पर खूब पैसों की बारिश हुई. इस दौरान इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में खेल चुके खिलाड़ियों पर ऑक्शन के दौरान जमकर बोली लगाई गई. DPL के दूसरे सीजन में दो नई टीमों को शामिल किया गया है. इस तरह अब टीमों की संख्या 8 हो गई है. इसकी जानकारी दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) ने दी थी. आउटर दिल्ली की टीम को 10.6 करोड़ रुपये में सविता पेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के नेतृत्व वाले समूह ने खरीदा है. वहीं न्यू दिल्ली टीम को 9.2 करोड़ रुपये में भीमा टोलिंग एंड ट्रैफिक सॉल्यूशंस और क्रेयॉन एडवटाइजिंग लिमिटेड के समूह ने खरीदा है.

रिसर्च: हेल्दी फैट भी सेहत को पहुंचा सकते हैं नुकसान!

ये खिलाड़ी बिके

IPL 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की ओर से खेलने वाले तेज गेंदबाज सिमरजीत सिंह को सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने 39 लाख रुपये में खरीदा है, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलने वाले स्पिनर दिग्वेश राठी को साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने 38 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है.

इसके अलावा नीतीश राणा को वेस्ट दिल्ली लायंस ने 34 लाख रुपये में खरीदा है. स्पिनर सुयश शर्मा को आउटर दिल्ली वारियर्स ने 15 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को वेस्ट दिल्ली लायंस ने 13 लाख रुपये में खरीदा है. इसके अलावा प्रिंस यादव को नई दिल्ली टाइगर्स ने 33 लाख रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया है.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर