Explore

Search

October 30, 2025 10:54 am

Donald Trump Speech: बाइडेन कार्यकाल के 78 फैसले रद्द, एक्शन मोड में ट्रंप…….’WHO से बाहर निकला अमेरिका……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

President Donald Trump Speech: डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति बनते ही कई कार्यकारी आदेशों को साइन कर दिया है। इन आदेशों में विश्व स्वास्थ्य संगठन से बाहर निकलना शामिल है, इसके ऊपर बाइडेन कार्यकाल के 78 बड़े फैसलों को भी उन्होंने रद्द कर दिया है। इसके अलावा मेक्सिको बॉर्डर पर आपातकाल लगा सेना को भेजने का आदेश भी दिया गया है। चलिए डोनाल्ड ट्रंप के 10 बड़े आदेश जानते हैं-

‘Bigg Boss 18’ Winner: Vivian DSena रहे रनर-अप…….’करण वीर मेहरा ने जीता ‘बिग बॉस 18’ का खिताब……..

डोनाल्ड ट्रंप के 10 बड़े आदेश
  • ट्रंप ने अमेरिका की दक्षिणी सेना पर इमरजेंसी घोषित कर दी है, वहां पर सेना भेजने का आदेश भी दिया गया है।
  • विदेशी गिरोहों के खात्मे के लिए विदेशी शत्रु अधिनियम 1978 लागू करने का ऐलान हुआ है।
  • अमेरिका में थर्ड जेंडर को तत्काल प्रभाव से खत्म कर दिया गया है, अब सिर्फ दो जेंडर रहेंगे।
  • कोविड मेनडेट उल्लंघन की वजह से जिन भी लोगों की नौकरी गई, उन्हें बहाल किया जाएगा।
  • पेरिस एग्रीमेंट से हर कीमत पर बाहर होगा अमेरिका।
  • सरकारी सेंसरशिप को अमेरिका में पूरी तरह खत्म किया जाएगा और बोलने की आजादी दी जाएगी।
  • डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया है कि कनाडा और मेक्सिको पर 25 फीसदी टैरिफ लगेगा।
  • अमेरिका में अब इलेक्ट्रिक वाहन की अनिवार्यता को खत्म कर दिया गया है।
  • अमेरिका में जो जन्म लेते ही वहां की नागरिकता मिल जाती है, उस पर भी लगी रोक।
  • टिकटॉक को 75 दिनों का जीवनदान दिया गया है, सभी नियमों का पालन करने के लिए कहा गया।
ट्रंप का पूरा भाषण

वैसे डोनाल्ड ट्रंप का पहला भाषण राष्ट्रवाद से भी भरा रहा, उनका पूरा फोकस इस बात पर रहा कि अपने देश को कैसे महान बनाया जाए, कैसे उसे फिर ताकतवार बनाया जाए। अपने संबोधन में ट्रंप ने कहा कि दुनिया में अमेरिका का सम्मान बढ़ा है। हमें अमेरिका को फिर से महान बनाना है, अब अमेरिका ज्यादा मजबूत और ताकतवर होगा। अमेरिका का पतन अब खत्म हो गया है. हम अपनी संप्रभुता से कभी कोई समझौता नहीं करेंगे।

ट्रंप ने आगे कहा कि अमेरिका में सबको बोलने की आजादी (Free Speech) रहेगी। किसी भी तरह का कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा। सरकारी सिस्टम से कट्टर सोच को खत्म कर दूंगा। हमारी संप्रभुता पुनः प्राप्त की जाएगी, हमारी सुरक्षा बहाल की जाएगी, न्याय के तराजू को पुनः संतुलित किया जाएगा। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी न्याय विभाग का ‘क्रूर, हिंसक और अनुचित हथियारीकरण’ समाप्त हो जाएगा। उन्होंने कहा, हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता एक ऐसे राष्ट्र का निर्माण करना होगी जो गौरवान्वित, समृद्ध और स्वतंत्र हो।

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर