Explore

Search

December 27, 2024 8:41 pm

लेटेस्ट न्यूज़

मौत की सजा माफ करने के बाइडेन के फैसले पर बौखलाए डोनाल्ड ट्रंप, क्या कहा……..’किसी को नहीं करूंगा माफ……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन के एक फैसले को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। जो बाइडेन ने हाल में ही अपनी राष्ट्रपति शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए कई लोगों की मौत की सजा माफ कर दी थी। ट्रंप ने सोमवार को बाइडेन के उस फैसले की आलोचना की है जिसमें 40 में से 37 लोगों की मौत की सजा को आजीवन कारावास में बदल दिया गया था। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उनकी सरकार में मौत की सजा देने में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी। उन्होंने कहा है कि यह फैसला मूर्खतापूर्ण था और पीड़ितों के परिवारों का अपमान करता है।

Bigg Boss 18: इस बार नॉमिनेशन में उड़ेंगे दर्शकों के होश……’अविनाश, ईशा और विवियन को घरवालों ने लिया आड़े हाथ……

ट्रंप ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा, “जो बाइडेन ने हमारे देश के सबसे बड़े हत्यारों में से 37 की मृत्यु दंड को कम कर दिया है। जब आप इन लोगों के अपराध के बारे में सुनेंगे तो आपको यकीन नहीं होगा कि बाइडेन ने ऐसा किया है। इसके पीछे कोई तर्क नहीं है। पीड़ितों के रिश्तेदार और दोस्त और भी दुखी हैं। वे विश्वास नहीं कर सकते कि यह हो रहा है!”

गौरतलब है कि ट्रंप ने लंबे समय से न्याय विभाग को लेकर सुधारों की बात की है। उन्होंने आगे लिखा, “जैसे ही मैं शपथ ग्रहण करूंगा विभाग को मृत्युदंड का पालन करने का निर्देश दूंगा।” उन्होंने कहा है कि हिंसक बलात्कारियों और हत्यारों के मामलों में कोई माफी नहीं दी जाएगी। अपने चुनावी अभियान के दौरान भी ट्रंप ने अक्सर मौत की सजा को बढ़ावा देने की बात की थी। उन्होंने कहा था कि पुलिस अधिकारियों की हत्या करने वाले, ड्रग और मानव तस्करी के दोषी और अमेरिकी नागरिकों की हत्या करने वाले प्रवासियों को किसी भी कीमत पर माफी नहीं मिलनी चाहिए।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर