Explore

Search

December 25, 2025 11:56 am

Donald Trump ने इजरायल-ईरान संघर्ष की समाप्ति की घोषणा की…….’पूर्ण और सम्पूर्ण युद्धविराम’

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

मंगलवार की सुबह तेहरान में कई शक्तिशाली विस्फोट हुए। यह घटना अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा यह घोषणा किए जाने के कुछ घंटों बाद हुई कि ईरान और इजरायल क्रमिक युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं, जिससे अमेरिका के साथ पूर्ण युद्ध की आशंका वाले संघर्ष का “आधिकारिक अंत” हो जाएगा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को (स्थानीय समय) घोषणा की कि उनके सहयोगी इजरायल और ईरान “पूर्ण और समग्र युद्धविराम” पर सहमत हो गए हैं, जिसे 24 घंटे में चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा।

तो इस तरह खुद को करें मोटिवेट…….’सोचने के बाद भी नहीं कर पा रहे हैं योग……

डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि इजराइल और ईरान ने ‘‘पूर्ण संघर्षविराम’’ पर सहमति व्यक्त की है। हालांकि इजराइल ने संघर्षविराम पर कोई बयान जारी नहीं किया है तथा मंगलवार सुबह ईरान और अन्य शहरों में भारी इजराइली हमले जारी रहे। उधर ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरागची ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘फिलहाल किसी भी संघर्षविराम या सैन्य अभियानों की समाप्ति पर कोई समझौता नहीं हुआ है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर इजराइल ईरान के लोगों के खिलाफ अपने अवैध आक्रमण हमारे समयानुसार सुबह चार बजे से पहले बंद कर दे, तो हमारा उसके बाद अपनी कार्रवाई जारी रखने का कोई इरादा नहीं है।’’ उन्होंने यह संदेश ईरान के समयानुसार सुबह 4:16 बजे पोस्ट किया। अरागची ने अपने संदेश में कहा, ‘‘हमारे सैन्य अभियानों को रोकने पर अंतिम निर्णय बाद में लिया जाएगा।’’

ट्रंप ने सोमवार को ट्रुथ सोशल पर अपने संदेश में कहा कि 24 घंटे का चरणबद्ध संघर्षविराम मंगलवार मध्यरात्रि के आसपास शुरू होगा। उन्होंने कहा कि इससे युद्ध का ‘‘आधिकारिक तौर पर अंत’’ होगा। ट्रंप ने पोस्ट किया, ‘‘इजराइल और ईरान के बीच इस बात पर पूरी तरह से सहमति बन गई है कि पूर्ण संघर्षविराम होगा।’’ ट्रंप ने कहा कि संघर्षविराम ईरान की तरफ से शुरू होगा और फिर 12 घंटे बाद इजराइल भी इसमें शामिल हो जाएगा।

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर