Explore

Search
Close this search box.

Search

November 21, 2024 10:04 pm

लेटेस्ट न्यूज़

Domestic Airlines: 10 साल में दोगुना हो जाएंगे एयरपोर्ट……’5 साल में भारतीय एयरलाइंस के बेड़े में होंगे कुल 1400 विमान……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Domestic airlines: नागर विमानन सचिव वुमलुनमंग वुअलनाम (Vumlunmang Vualnam) ने गुरुवार को कहा कि अगले पांच साल में घरेलू विमानन कंपनियों के पास मौजूद विमानों की संख्या बढ़कर 1,400 हो जाएगी. बेड़े में वर्तमान में करीब 800 विमान हैं. प्रमुख विमानन कम्पनियों इंडिगो और एयर इंडिया ने विमानों के लिए बड़े ठेके दे रखे हैं.

विमानन मंत्रालय के सहयोग से ‘वीमेन इन एविएशन इंडिया’ द्वारा यहां आयोजित ‘गिविंग विंग्स टू ड्रीम्स अवार्ड्स 2024’ में सचिव ने ड्रोन सहित विमानन क्षेत्र में महिलाओं के लिए मौजूद अवसरों का भी उल्लेख किया.

The Great Indian Kapil Show: कपिल के सवाल पर दिया यह जवाब…….’क्या सीजन 3 में लौटेंगे सिद्धू……

दोगुने हो जाएंगे एयरपोर्ट्स की संख्या

वुअलनाम ने कहा कि अगले 10 वर्ष में हवाई अड्डों की संख्या मौजूदा 74 से दोगुना होकर 157 हो जाएगी. यात्रियों की संख्या भी दोगुनी होकर 11 करोड़ से 22 करोड़ हो जाएगी. उन्होंने साथ ही कहा कि 120 करोड़ रुपये की उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (PLI) योजना सफल रही और लाभार्थी कंपनियों का कुल कारोबार बढ़कर 1,400 करोड़ रुपये हो गया है.

ड्रोन के लिए पहली पीएलआई योजना की शुरुआत 20 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ 2021 में वित्त वर्ष 2021-22 से तीन वित्त वर्षों के लिए की गई थी जो अब समाप्त हो गई है.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर