Dog Attack Symptoms: कुत्तों का व्यवहार समझना कई बार आसान नहीं होता है. कुछ कुत्ते दोस्ताना स्वभाव के होते हैं, लेकिन कुछ परिस्थिति आने पर अचानक आक्रामक हो सकते हैं. यही कारण है कि उनकी बॉडी लैंग्वेज और आदतों पर ध्यान देना ज़रूरी है. कुत्ते अक्सर अपने मालिक, क्षेत्र या खाने की चीजों को लेकर सेंसिटिव हो जाते हैं और ऐसे समय में वे काट भी सकते हैं.
कबीर खान ने 10वीं एनिवर्सरी पर सब बता दिया…….’आखिर कब बनेगी ‘बजरंगी भाईजान 2’
आक्रामकता की स्थिति को हल्के में लेना खतरनाक हो सकता है, लेकिन अगर आप सही संकेत पहचान लें तो संभावित खतरे से बचा जा सकता है. क्या कुत्ते की आक्रामकता का आसानी से पता लग सकता है? कुत्ते क्या कोई साइन देते हैं कि वह आक्रामक हो रहे हैं.
डॉ एस. पी पांडेय बताते हैं कि कुत्ते अपनी टेरिटरी यानी क्षेत्र से बहुत जुड़े होते हैं. अगर कोई अनजान व्यक्ति उनके घर, गली या यार्ड में घुस आए तो वे तुरंत सतर्क होकर भौंकना या गुर्राना शुरू कर देते हैं. यह उनकी नैचुरल प्रवृत्ति है क्योंकि वे अपनी जगह को सुरक्षित रखना चाहते हैं. खानपान भी आक्रामकता की बड़ी वजह है. बहुत-से कुत्ते खाने के समय किसी को पास नहीं आने देते हैं. अगर इस दौरान कोई उनकी थाली से कुछ छीनने की कोशिश करे तो वे हमला भी कर सकते हैं.
डॉ.पाडेय हैं कि कुत्ते का इतिहास जानना भी जरूरी है. जिस मोहल्ले या क्षेत्र में वह रहता है, वहां के लोग अक्सर जानते हैं कि यह कुत्ता पहले किसी को काट चुका है या नहीं. अगर उसका रिकॉर्ड पहले से आक्रामक रहा है तो सतर्क रहना जरूरी है. अधिकतर मामलों में कुत्ते के इतिहास से ही आक्रामकता का पता चलता है.
कुत्ते की लार और हरकते क्या संकेत है?
डॉ एसपी कहते हैं कि कुत्ते की लार और मुंह की हरकतें भी बहुत कुछ कहती हैं. हालांकि ये आक्रामकता का नहीं बल्कि ये संकेत हैं कि वह बीमारी है या फिर उसको कोई गंभीर संक्रमण ( जैसे रेबीज है)जब वह दांत दिखाए, होंठ सिकोड़ ले और लार टपकने लगे, उसके पास कुछ भी फेंके जो उसे दांत में दबा ले. आसपास के लोगों या अन्य जानवरों पर हमला करे तो यह साफ संकेत है कि वह किसी भी समय काट सकता है और वह गंभीर बीमार है.
चाल से पहचान भी होती है क्या?
कुछ मामलों में चाल और बॉडी लैंग्वेज भी पहचानने योग्य होती है. अगर कुत्ते की चाल तेज और तनावपूर्ण है, शरीर तना हुआ है, पूंछ खड़ी है और कान पीछे की ओर खिंचे हुए हैं तो इसका मतलब है कि वह गुस्से में है. इसके उलट, जब कुत्ता ढीली चाल चलता है, पूंछ हिलाता है और शरीर में कसाव नहीं दिखता तो वह शांत और सहज रहता है.
कैसे विश्वास करेंगे कि ये कुत्ता हरगिज़ नहीं काटेगा?
इस सवाल के बारे में डॉ पांडेय कहते हैं कि कुत्ता नहीं काटेगा ऐसा कहना मुश्किल है. कई तरह की स्थिति और हालातों पर ये निर्भर करता है. चाहे कुत्ता पालतू हो या सड़क का आवारा कुत्ता उनके बारे में ये गारंटी से नहीं कहा जा सकता है कि वह काटेगा ही नहीं.
