Explore

Search

July 1, 2025 11:58 pm

आपके पास है क्या शेयर…….’13340% का रिटर्न, इस सस्ते शेयर ने निवेशकों को बनाया करोड़पति…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

टानला प्लेटफॉर्म (Tanla Platforms Ltd) उन कुछ कंपनियों में से एक है जिन्होंने निवेशकों का शानदार रिटर्न दिया है। भले ही बीते कुछ साल चुनौतीपूर्ण रहें हो लेकिन इसके बाद भी लॉन्ग टर्म में इस स्टॉक का रिटर्न बहुत ही शानदार रहा है। 11 साल पहले इस स्टॉक को खरीदने वाले निवेशक आज करोड़पति बन चुके हैं। कंपनी ने इस दौरान 13340 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

11 साल पहले 4 रुपये से कम था शेयरों का भाव

कंपनी के शेयरों का भाव 11 साल 4 रुपये से भी कम महज 3.90 रुपये प्रति शेयर था। शुक्रवार को शेयर 524 रुपये के स्तर पर था। यानी 11 साल में इस स्टॉक ने पोजीशनल निवेशकों को 550 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। 5 साल पहले कंपनी के शेयरों को होल्ड करने वाले इंवेस्टर्स को अबतक 550 प्रतिशत का रिटर्न मिल चुका है।

आप भी बंद कर दें नहाना तो क्या होगा…….’पांच साल से नहीं नहाया ये डॉक्टर, एक्सपेरीमेंट के लिए किया ऐसा……

बीते कुछ साल रहे चुनौतीपूर्ण

इस स्मॉल कैप स्टॉक का भाव पिछले 3 साल में 64 प्रतिशत गिरा है। वहीं, एक साल से कंपनी के शेयरों को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 46 प्रतिशत का लाभ मिला है। कंपनी का 52 वीक हाई 1086.05 रुपये और 515.90 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 7000 करोड़ रुपये से अधिक का है।

1 लाख रुपये के निवेश ने बनाया करोड़पति

फरवरी 2014 में जिस निवेशक ने इस स्टॉक पर 1 लाख रुपये का दांव लगाया होगा उनका रिटर्न अबतक बढ़कर 1.34 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं, 5 साल पहले स्टॉक को खरीदने वाले निवेशकों को अबतक रिटर्न 6.5 लाख रुपये हो गया है।

डिविडेंड भी देती आ रही है कंपनी

पिछले महीने की 27 तारीख को कंपनी एक्स-डिविडेंड ट्रेड की थी। तब कंपनी ने योग्य निवेशकों को एक शेयर पर 6 रुपये का डिविडेंड दिया था। वहीं, 2024 में कंपनी 2 बार एक्स-डिविडेंड ट्रेड की थी। दोनों बार कंपनी हर शेयर पर 6-6 रुपये का डिविडेंड दिया था।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर