Free Ration: राजस्थान में खाद्य सुरक्षा योजना में 4 करोड़ 46 लाख लाभार्थी चयनित हैं। इन सभी लाभार्थियों को 31 अक्टूबर तक ई- केवाईसी करानी है। इससे सरकार योजना के तहत गेहूं ले रहे पात्र और अपात्र लाभार्थियों की पहचान कर सके। 31 अक्टूबर तक अगर लाभार्थी ई- केवाईसी नहीं करता है तो 1 नवंबर से उसका नाम अपने आप खाद्य सुरक्षा योजना की सूची से हट जाएगा और गेहूं नहीं मिलेगा। स्कूल प्राचार्य, पटवारी और ग्राम सेवक की संयुक्त कमेटी की अनुशंसा पर ही योजना में फिर से नाम जुड़ सकेगा।
विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अब तक की पड़ताल में सामने आया कि योजना में अब भी 82 लाख लाभार्थी ऐसे हैं जिन्होंने ई- केवाईसी नहीं कराया है और इन्हें अपात्र लाभार्थी मानकर देखा जा रहा है।
Health Tips: हद से ज्यादा Stress……..’Skin को खराब कर सकता है!
कार वाले लाभार्थी होंगे बाहर
खाद्य विभाग ने लाभार्थियों की सूची आयकर विभाग को भेजी है जिससे यह पता चल सके कि रिटर्न भरने वाले कितने लाभार्थियों के पास कार है। ऐसे लाभार्थियों को खाद्य सुरक्षा योजना से बाहर किया जाएगा। योजना में गलत तरीके से नाम जुड़वा कर राज्य कर्मचारियों के साथ ही केन्द्रीय कर्मचारियों ने भी राशन का गेहूं उठाया है। इसकी भी सूची तैयार की जा रही है।