बॉलीवुड के वो फिल्म डायरेक्टर जिन्होंने एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में दी हैं. अपनी फिल्मों से हिंदी सिनेमा को एक नई दिशा दिखाने वाले ये डायरेक्टर अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में छाए रहते हैं. नामी डायरेक्टर ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बॉलीवुड के नए फिल्ममेकर्स पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया है.
फिल्ममेकर विधु विनोद चोपड़ा हमेशा से इस बात का समर्थन करते आए हैं कि किसी भी फिल्म को उसके बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन से नहीं परखा जा सकता है. दिग्गज डायरेक्टर ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कहा कि आजकल के फिल्ममेकर्स बॉक्स-ऑफिस के नंबर के जरिए लोगों को गुमराह कर रहे हैं.
जानिए फायदे……..’सर्दियों में खजूर खाने का क्या है सही तरीका……
उन्होंने झूठ फैलाने वाले मेकर्स का पर्दाफाश करते हुए नए डायरेक्टर्स पर करारा तंज कसा है. विधु विनोद चोपड़ा ने कहा कि आजकल के मेकर्स बॉक्स-ऑफिस नंबर के जरिए झूठ फैला रहे हैं. फिल्म के प्रोड्यूसर आजकल खुद ही अपनी फिल्म के टिकट खरीद कर दर्शकों को गुमराह कर रहे हैं.
विधु विनोद चोपड़ा ने अपनी लेटेस्ट रिलीज ‘जीरो से रीस्टार्ट’ के बॉक्स-ऑफिस पर प्रदर्शन के बारे में खुलकर बात की. वो कहते हैं, ‘आजकल का मार्केटिंग सब झूठ है. वे इन्फ्लुएंसर्स को पैसे देते हैं ताकि वे वही कहें जो वे चाहते हैं, सब झूठ. फिर, उनके शो खाली चल रहे होते हैं, तो वे खुद ही अपने टिकट खरीदते हैं और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में झूठ फैलाते हैं’.
वो आगे कहते हैं, ‘मैं ईमानदारी से मान रहा हूं कि मेरी फिल्म जीरो से रीस्टार्ट कल रिलीज हुई थी, और बहुत कम लोग आए. कोई भी टेलीविजन पर यह नहीं मानेगा कि उनकी फिल्म फ्लॉप हो गई’. वो आगे बताते हैं कि वो किसी भी हाल में अपनी पहचान या खुदको बदलने को तैयार नहीं हैं.
विधु विनोद चोपड़ा आगे कहते हैं, ‘मेरी बेटी स्टैनफोर्ड में पढ़ रही है. मैं आज सुबह उठा और गाना गा रहा था. मैंने उन्हें फोन किया और कहा, ‘कोई मेरी फिल्म देखने नहीं गया’ उसने कहा, ‘क्या आप चाहते हैं कि मैं आपके प्रति सहानुभूति रखूं या आप जो कह रहे हैं उससे मैं प्रेरित होऊं?’ मैंने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि आप प्रेरित हों.’
‘12वीं फेल’ डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा कहते हैं कि किसी फिल्म की सफलता का असली पैमाना लोगों की जुबानी तारीफ ही होती है. उन्होंने बताया कि वो इंडस्ट्री के इवेंट्स से दूर रहना पसंद करते हैं ताकि अपने दिमाग को इन सब चीजों से दूर रख सकें.
विधु विनोद चोपड़ा कहते हैं, ‘मैं ज्यादा बाहर नहीं जाता. मैं अवॉर्ड लेने भी नहीं जाता. मैं खुद को इन सारी चीजों से बचाना चाहता हूं. हम सब अच्छे होते हैं, लेकिन धीरे-धीरे समय और दुनिया हमें कठोर बना देती है’.